आसपास की दर्जनों ग्राम पंचायतों में फ्लोराइड युक्त पानी होने के चलते सरकार द्वारा गांवों में आरओ प्लांट लगाकर ग्रामीणों को चार रुपए में 20 लीटर पानी मुहैया कराया जा रहा था। ग्रामीणों द्वारा राशि जमा कराकर पीने का पानी आरओ प्लांट से ला रहे थे, लेकिन पिछले कई दिनों से कई पंचायतों के गांवों में लगाए गए आरओ प्लांट बंद होने के चलते अब ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। तालेड़ा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौर ने बताया कि कई बार जलदाय विभाग के अभियंता को अवगत कराने के बाद भी आरओ प्लांट को ठीक नहीं करवाए जाने से ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। उधर इस मामले को लेकर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से फोन पर बात करने के दौरान उन्होंने कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया।