scriptग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, नहीं हो रही सुनवाई | Patrika News
बूंदी

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, नहीं हो रही सुनवाई

क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों भीषण गर्मी शुरू होने के साथ ही पेयजल संकट भी गहराने लगा है।

बूंदीApr 21, 2025 / 08:36 pm

पंकज जोशी

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, नहीं हो रही सुनवाई

रामगंजबालाजी क्षेत्र के हाड़ो का पीपल्दा गांव में प्रदर्शन करते ग्रामीण।

रामगंजबालाजी. क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों भीषण गर्मी शुरू होने के साथ ही पेयजल संकट भी गहराने लगा है। कई पंचायत मुख्यालयों के गांवों में लगाए गए आरओ प्लांट में पानी के बंद होने के बाद अब ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। क्षेत्र के हाड़ा का पीपल्दा, लीलेडा, साथेली में आरओ प्लांट बन्द होने के चलते यहां ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है।
आसपास की दर्जनों ग्राम पंचायतों में फ्लोराइड युक्त पानी होने के चलते सरकार द्वारा गांवों में आरओ प्लांट लगाकर ग्रामीणों को चार रुपए में 20 लीटर पानी मुहैया कराया जा रहा था। ग्रामीणों द्वारा राशि जमा कराकर पीने का पानी आरओ प्लांट से ला रहे थे, लेकिन पिछले कई दिनों से कई पंचायतों के गांवों में लगाए गए आरओ प्लांट बंद होने के चलते अब ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। तालेड़ा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौर ने बताया कि कई बार जलदाय विभाग के अभियंता को अवगत कराने के बाद भी आरओ प्लांट को ठीक नहीं करवाए जाने से ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। उधर इस मामले को लेकर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से फोन पर बात करने के दौरान उन्होंने कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया।

Hindi News / Bundi / ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, नहीं हो रही सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो