scriptउपचार के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा | Patrika News
बूंदी

उपचार के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

शहर के एक निजी अस्पताल में रविवार को उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। गुस्साएं परिजनों ने हंगामा कर दिया और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की।

बूंदीApr 21, 2025 / 12:03 pm

Narendra Agarwal

उपचार के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

बूंदी. मोर्चरी के बाहर परिजनों से समझाईश करते सदर थाना प्रभारी।

बूंदी. शहर के एक निजी अस्पताल में रविवार को उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। गुस्साएं परिजनों ने हंगामा कर दिया और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की। जानकारी अनुसार देई थाना क्षेत्र डाटून्द गांव मेें रहने वाली महिला कीरिमा बाई पत्नी प्रकाश के किडनी में पथरी की शिकायत पर 18 अप्रेल को शहर के एक निजी अस्पातल में भर्ती कराया था, जिसका आज ऑपरेशन होना था। चिकित्सक द्वारा महिला का ऑपरेशन करने के बाद होश नहीं आया और उसकी मौत हो गई।
यह देख परिजनों के होश उड़ गए। रूलाई फूट पड़ी। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। उसके बाद परिजन मृतक महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे,जहां उचित कार्रवाई व मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग पर परिजन अड़़ गए। सूचना पर सदर थाना प्रभारी रमेशचंद आर्य व कोतवाली जाप्ता मौके पर पहुंचा। करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय तक पुलिस समझाइश पर परिजन माने और उसके बाद मृतक महिला का चार सदस्य टीम ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कोतवाली थाना के एएसआई खेमराज के अनुसार परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मेडिकल बोर्ड से महिला का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। मर्ग दर्ज कर ली गई है। जांच में लापरवाही आने पर चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Hindi News / Bundi / उपचार के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो