scriptजिला अस्पताल में कॉकरोच का आतंक, मासूम बच्चे के कान में घुसा, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप | cockroach in district hospital burhanpur entered in innocent child ear panic in health department | Patrika News
बुरहानपुर

जिला अस्पताल में कॉकरोच का आतंक, मासूम बच्चे के कान में घुसा, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Cockroach in District Hospital : जिला अस्पताल में कॉकरोचों ने आतंक मचा रखा है। बच्चा वार्ड में हर जगह सिर्फ कॉकरोच ही कॉकरोच देखने मिल रहे। 3 साल के भर्ती बच्चे के कान में घुसा कॉकरोच। मरीज बोले- भोजन से लेकर सामान तक में हर जगह घुस रहे कॉकरोच।

बुरहानपुरApr 27, 2025 / 01:31 pm

Faiz

Cockroach in District Hospital
Cockroach in District Hospital : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अस्पताल में भर्ती मरीज इन दिनों कॉकरोचों के आतंक से जूझ रहे हैं। हालात ये हैं कि इलाज कराने आए मरीज पलंग से लेकर वार्ड तक चारों और टहलतेकॉकरोचों के बीच बैठने को मजबूर हैं। मरीजों के परिजन का कहना है कि सबसे बुरे हालात बच्चा वार्ड के हैं। यहां आपको आमतौर पर कॉकरोचों का झुंड वार्ड में दिखाई दे देगा। अगर कोई मरीज के बिस्तर के नीचे देख ले तो उसका भर्ती होने का दिल न चाहे।
बताया ये भी जा रहा है कि, वार्ड में भर्ती एक मासूम बच्चे के कान में कॉकरोच घुस गया था। उसके परिजन ने जब बेड पर रखे गद्दे को हटाकर देखा तो वो वहां कॉकरोच का झुंड देखकर दंग रह गए। उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की। लेकिन, कोई निराकरण नहीं किया गया। पर जब घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ साथ मीडिया के समक्ष आईं और मामले ने तूल पकड़ा तो अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बेड के पास रखी मरीजों का सामान रखने वाली ट्रॉलियों को हटाया गया, फिर उन पर कीटनाशक का छिड़काव किया गया।

3 वर्षीय बच्चे के कान में घुसा

सिरपुर में रहने वाले इंदल राठौड़ का आरोप है कि, ‘उनके 3 साल के बेटे कुणाल को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां सोते समय बचचे के कान में कॉकरोच घुस गया, इससे परिजन घबरा गए। उन्होंने कॉकरोच निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकल पाया। इसके बाद परिजन मासूम कुणाल को लेकर आरएमओ डॉ. भूपेंद्र गौर के पास गए, जहां उन्होंने कान से कॉकरोच निकाल लिया। अब इस घटना से अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का आरोप है कि, वार्डों में नियमित रूप से सफाई न होने के कारण ये हालात बने हैं। मामला मीडिया के सामने आने पर खाना पूर्ति के स्तर पर पेस्ट कंट्रोल कराया गया है।
यह भी पढ़ें- Weather Update : एमपी के 9 जिलों में लू तो 27 में बारिश का अलर्ट, जानें अपने क्षेत्र के मौसम का हाल

बच्चा वार्ड में घूमते हैं कॉकरोच

बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में बड़ी तादाद मेंकॉकरोच हो रहे हैं। भर्ती मरीजों के अटेंडरों ने इसकी शिकायत पहले वहां के नर्सिंग स्टॉफ से की, इसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने 10 अप्रैल को एक लिखित पत्र प्रबंधन को सौंपा, लेकिन प्रबंधन की ओर से इसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके चलते वार्ड में हर जगह कॉकरोच हो गए हैं। वार्ड में भर्ती मासूम मरीजों के परिजन में बच्चों की सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल है। हालांकि, मीडिया के संज्ञान के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और पेस्ट कंट्रोल की टीम बुलवाकर कीटनाशक का छिड़काव कराया है, लेकिन आरोप अब भी खानापूर्ति के ही लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें- एमपी में बड़ा रेल हादसा टला, पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा, रेलवे अलर्ट

RMO ने दी सफाई

जिला अस्पताल के RMO डॉ. भूपेंद्र गौर ने बताया कि, ‘पेशेंट के परिजन ने शिकायत की थी कि बच्चा वार्ड में कॉकरोच घूम रहे हैं। जिसपर मैंने तुरंत पेस्ट कंट्रोल की टीम को बुलवाया और वार्ड में छिड़काव करवाया।’ उन्होंने कहा कि ‘मैने खुद चाइल्ड वार्ड पहुंचकर वार्ड का निरीक्षण किया है।’

Hindi News / Burhanpur / जिला अस्पताल में कॉकरोच का आतंक, मासूम बच्चे के कान में घुसा, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो