scriptनर्मदा परिक्रमा कर लौटे सांसद का सम्मान | Patrika News
बुरहानपुर

नर्मदा परिक्रमा कर लौटे सांसद का सम्मान

नर्मदा मैया ने लोक आस्था, लोक मान्यताआ और संस्कृति को किया उज्जवलबुरहानपुर. नर्मदा मैया ने लोक के शाश्वत स्वर को, लोक आस्था, लोक मान्यताओं को, लोक संस्कृति और लोक संस्कार को उज्ज्वल किया है। मैया के तट पर कोई भूखा नहीं सोता। नर्मदा मैया हर क्षण अपने भक्तों का ध्यान रखती है। माँ नर्मदा सिर्फ […]

बुरहानपुरApr 14, 2025 / 12:15 pm

ranjeet pardeshi

burhanpur

burhanpur

नर्मदा मैया ने लोक आस्था, लोक मान्यताआ और संस्कृति को किया उज्जवल
बुरहानपुर. नर्मदा मैया ने लोक के शाश्वत स्वर को, लोक आस्था, लोक मान्यताओं को, लोक संस्कृति और लोक संस्कार को उज्ज्वल किया है। मैया के तट पर कोई भूखा नहीं सोता। नर्मदा मैया हर क्षण अपने भक्तों का ध्यान रखती है। माँ नर्मदा सिर्फ सरिता नहीं, संस्कृति की पावन कविता है। इसकी लहरों में वेदों की वाणी है और बूंद.बूंद कल्याणी है।
यह बात मां नर्मदा परिक्रमा कर लौटे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कही। शनिवार को उनके गृह ग्राम बोहल्डा में उनका सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। सांसद ने हनुमानजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जिले से बड़ी संख्या में नगरवासी, जनप्रतिनिधिगण पहुंचे सभी ने सांसद का शॉल श्रीफल, पुष्पहार से स्वागत किया। उल्लेखनीय है की सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि एवं नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर वाहन से प्रारंभ की गई। नर्मदा परिक्रमा का शुक्रवार को ओंकारेश्वर गोमुख घाट पर मां नर्मदाजी की पूजन आरती व श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग व ममलेश्वरजी का जलाभिषेक कर समापन हुआ था।
मां नर्मदा सबका मंगल करें
सांसद ने कहा कि मइया की अमृत धारा और विस्तृत आंचल लोक के उत्थान, अंतस के कल्याण, चिंतन तथा चेतना के परिष्करण की प्रेरणा से परिपूर्ण है। अनंत काल से अपने अविरल अमृत प्रवाह से अनेक संस्कृतियों और संपूर्ण मानवता को परिपोषित करने वालीं नर्मदा मैया सबका मंगल करें, सबका कल्याण करें यही प्रार्थना है। ग्राम बोहरडा से सांसद लोधीपुरा स्थित प्राचीन श्री चमत्कारी ईच्छेश्वर हनुमान मंदिर तथा ग्राम पातोंडा के श्री हनुमान मंदिर पहुंचे दर्शन कर प्रसादी का पुण्य लाभ लिया।

Hindi News / Burhanpur / नर्मदा परिक्रमा कर लौटे सांसद का सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो