scriptमुस्लिम कथावाचक सुनाएंगे हनुमान कथा, 9 अप्रैल को यहां होगा भव्य आयोजन | Muslim Kathavachak Mohammad Faiz will narrate Hanuman Katha in burhanpur on the occasion of Hanuman Janmotsav week | Patrika News
बुरहानपुर

मुस्लिम कथावाचक सुनाएंगे हनुमान कथा, 9 अप्रैल को यहां होगा भव्य आयोजन

Hanuman Janmotsav: नई दिल्ली के राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक मोहम्मद फैज खान बुरहानपुर में हनुमान कथा सुनाएंगे। इच्छेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह की भव्य शुरुआत की जा रही है।

बुरहानपुरApr 06, 2025 / 01:21 pm

Akash Dewani

Muslim Kathavachak Mohammad Faiz will narrate Hanuman Katha in burhanpur on the occasion of Hanuman Janmotsav week
Hanuman Janmotsav: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में स्थित श्री चमत्कारी इच्छेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह की भव्य शुरुआत की जा रही है। यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द का भी संदेश देगा। खास आकर्षण रहेगा राष्ट्रीय मुस्लिम मंच, नई दिल्ली के संयोजकमोहम्मद फैज खान द्वारा हनुमान कथा का वाचन। एक मुस्लिम कथा वाचक द्वारा रामभक्ति की यह अनूठी मिसाल देशभर में चर्चा का विषय बन रही है।

9 अप्रैल को होगा हनुमान कथा वाचन

श्री हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह के तहत 9 अप्रैल को शाम 7 बजे से श्रीकृष्ण मंगल परिसर, लालबाग रोड में मोहम्मद फैज खान हनुमान कथा का वाचन करेंगे। उनके साथ इंदौर से आए भजन गायक ओम शरण मीणा सुमधुर भजनों और संगीत के माध्यम से श्रद्धालुओं को रामभक्ति में डुबो देंगे।

6 अप्रैल को निकलेगी विशाल बाइक रैली

ट्रस्ट के राकेश तिवारी और महेश चौहान ने जानकारी दी कि 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजे गणपति नाका स्थित गणपति मंदिर से वाहन रैली निकाली जाएगी। इसमें सैकड़ों बाइक और चार पहिया वाहनों पर हजारों भक्त हिस्सा लेंगे। रैली सिंधीपुरा गेट, बुधवारा, फव्वारा चौक, बाई साहब की हवेली और राजपुरा गेट से होकर झूलेलाल मंदिर, सिंधी बस्ती पर समाप्त होगी। रैली में जिले भर के संत और श्रद्धालु भाग लेंगे। मार्ग में जगह-जगह फूल बरसाकर भक्तों का स्वागत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

मीटिंग में सांसद ने किया सवाल तो छा गई चुप्पी, अधिकारी-अफसर को नहीं थी जानकारी

10 अप्रैल को भजन और सत्संग की रात

10 अप्रैल को लालबाग रोड स्थित श्रीकृष्ण मंगल परिसर में भजन संध्या और सत्संग का आयोजन होगा। रात 9 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के साधकों के साथ शहर के कई श्रद्धालु सम्मिलित होंगे।

हनुमान जयंती पर शोभायात्रा और भंडारा

12 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह 9 बजे लोधीपुरा के विल मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो इच्छेश्वर हनुमान मंदिर पर जाकर समाप्त होगी। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां, भक्तों की टोली और भक्ति संगीत शामिल रहेंगे।
मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों भक्त हनुमानजी का दर्शन कर प्रसादी ग्रहण करेंगे।

संगीतमय सुंदरकांड पाठ में गूंजेगा रामनाम

हनुमान जयंती की दोपहर 12 बजे से श्री राधे मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। इस अवसर पर हारून खान और संजय दुबे भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे, जो श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देगी।

Hindi News / Burhanpur / मुस्लिम कथावाचक सुनाएंगे हनुमान कथा, 9 अप्रैल को यहां होगा भव्य आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो