scriptAmul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपये प्रति लीटर का किया इजाफा, जानें कब से लागू होंगी नई कीमतें | Amul Milk Price Hike: Amul increased the price of milk by Rs 2 per liter, the price will be applicable from May 1 | Patrika News
कारोबार

Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपये प्रति लीटर का किया इजाफा, जानें कब से लागू होंगी नई कीमतें

Amul Milk Price Hike: अमूल बफैलो मिल्क, अमूल स्टैंडर्ड, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए  की बढ़ोतरी हुई है।

भारतApr 30, 2025 / 09:43 pm

Ashib Khan

अमूल ने दूध के दामों में 2 रुपये की बढ़ोतरी

Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अब अमूल मिल्क यूनियन लिमिटेड ने दूध की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है। अमूल ने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई कीमत 1 मई 2025 से लागू हो जाएगी। अमूल बफैलो मिल्क, अमूल स्टैंडर्ड, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि इससे पहले मदर डेयरी और वेरका ब्रांड ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

कंपनी ने बताया कीमतों में वृद्धि का कारण

कंपनी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी का कारण बताया है। कंपनी ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण 36 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों की इनपुट लागत में वृद्धि है। कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं से इकट्ठा हुई राशि का करीब 80 प्रतिशत हिस्सा सीधे दूध उत्पादकों को लौटाया जाता है। 

जनवरी 2025 में घटाया था एक रुपया

बता दें कि अमूल ने जनवरी 2025 में दूध के दामों में एक रुपये की कमी की थी। जिससे उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिली थी। हालांकि इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के 3 दिन पहले कंपनी ने दूध की कीमतों में वृद्धि की थी। उस समय अमूल गोल्ड दूध में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। 

किस वैरायटी के कितने बढ़े दाम

अमूल के गोल्ड दूध की कीमत 65 रुपये से बढ़कर 67 रुपये हो गई। वहीं टी-स्पेशल की कीमत 61 रुपये से बढ़कर 63 रुपये हो गई। अमूल स्टैंडर्ड दूध (500 मि.ली.) की कीमत 30 रुपये से बढ़कर 31 रुपये हो गई। अमूल बैफलो (500 मि.ली.) की कीमत 36 रुपये से बढ़कर 37 रुपये हो गई। अमूल फ्रेश दूध (500 मि.ली.) 27 रुपये से बढ़कर 28 रुपये हो गई।
amul milk price

मदर डेयरी और वेरका ने बढ़ाए दाम

बता दें कि एक दिन पहले मदर डेयरी और वेरका ब्रांड ने भी ग्राहकों को झटका दिया था। मदर डेयरी और वेरका ब्रांड ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। दोनों कंपनियों की नई कीमतें 30 अप्रेल से लागू हो गई है। 2 रुपये के इजाफे के बाद मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 67 रुपये से बढ़कर 69 रुपये हो गई है। इसके अलावा टोंड मिल्क की कीमत 54 रुपये से बढ़कर 56 रुपये हो गई है। 

Hindi News / Business / Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपये प्रति लीटर का किया इजाफा, जानें कब से लागू होंगी नई कीमतें

ट्रेंडिंग वीडियो