scriptबैंक का जरूरी काम नहीं निपटा पाए तो करना होगा इंतजार, सीधे इतने दिन बाद खुलेंगे बैंक | Bank Holidays: Banks will remain closed for 4 days, check holiday dates here | Patrika News
कारोबार

बैंक का जरूरी काम नहीं निपटा पाए तो करना होगा इंतजार, सीधे इतने दिन बाद खुलेंगे बैंक

Bank Holidays: अगर आप अप्रैल के आखिरी सप्ताह में बैंक जाकर कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। बैंक 4 दिन तक बंद रहने वाले हैं।

भारतApr 26, 2025 / 01:38 pm

Shaitan Prajapat

Bank Holidays 2025: अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है और इसके बाद मइ शुरू हो जाएगा। अगर आप आने वाले दिनों में बैंक जाकर कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है। 26 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक कुल 4 दिन तक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में वीकेंड के साथ-साथ क्षेत्रीय त्योहारों का भी असर रहेगा।

26 अप्रैल से 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार हर महीने का चौथा शनिवार और रविवार को देशभर में बैंकों की छुट्टी रहती है। ऐसे में 26 अप्रैल को चौथा शनिवार है और 27 अप्रैल को रविवार, इसलिए दोनों दिन देशभर में सभी बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।

सभी छुट्टियां पूरे देश में एक समान नहीं होती लागू

इसके अलावा 29 अप्रैल को परशुराम जयंती के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे, वहीं 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के कारण बेंगलुरु में बैंक सेवाएं ठप रहेंगी। हालांकि यह ध्यान देना जरूरी है कि सभी छुट्टियां पूरे देश में एकसमान लागू नहीं होतीं। छुट्टियों का निर्धारण राज्य सरकारों के अधीन होता है और यह क्षेत्रीय त्योहारों पर निर्भर करता है।

बैंक बंदी की तारीखें इस प्रकार हैं:

26 अप्रैल (शनिवार): चौथा शनिवार – सभी राज्यों में बैंक बंद
27 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – सभी राज्यों में बैंक बंद
29 अप्रैल (मंगलवार): परशुराम जयंती – केवल शिमला में बैंक बंद
30 अप्रैल (बुधवार): अक्षय तृतीया – बेंगलुरु में बैंक बंद
यह भी पढ़ें

अपनी वित्तीय क्षमता अनलॉक करें: इंवेस्टमेंट की शुरुआत करने वालों के लिए एक रोडमैप


डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

इन छुट्टियों के दौरान भले ही बैंक शाखाएं बंद रहें, लेकिन इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप्स, यूपीआई और एटीएम जैसी डिजिटल सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी। ग्राहक Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके बिल भुगतान, फंड ट्रांसफर, बैलेंस चेक और अन्य बैंकिंग कार्य आसानी से कर सकते हैं। बैंक बंद होने से पहले अपने जरूरी लेन-देन पूरे कर लें और डिजिटल विकल्पों का अधिकतम उपयोग करें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

Hindi News / Business / बैंक का जरूरी काम नहीं निपटा पाए तो करना होगा इंतजार, सीधे इतने दिन बाद खुलेंगे बैंक

ट्रेंडिंग वीडियो