scriptElon Musk ने 33 अरब डॉलर में किया अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सौदा, किस कंपनी को बेचा, जानिए | Elon Musk sold his social media platform X | Patrika News
कारोबार

Elon Musk ने 33 अरब डॉलर में किया अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सौदा, किस कंपनी को बेचा, जानिए

Elon Musk Sold X: टेक दिग्गज एलन मस्क ने अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) 33 अरब डॉलर में बेच दिया है आइए जानते हैं क्या है वजह।

भारतMar 29, 2025 / 10:57 am

Devika Chatraj

टेक दिग्गज एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बार फिर सुर्खियाँ बटोरीं, जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को 33 अरब डॉलर में अपनी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI के साथ जोड़ने का ऐतिहासिक सौदा किया। यह कदम तकनीक और सोशल मीडिया के भविष्य को नया आकार देने की दिशा में एक बड़ी छलांग माना जा रहा है।

मस्क ने शेयर किया पोस्ट

मस्क ने अपने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘यह कदम xAI की उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता और विशेषज्ञता को X के विशाल उपयोगकर्ता आधार के साथ संयोजित करके अनंत संभावनाओं को सामने लाएगा। इस सौदे में xAI का मूल्यांकन 80 बिलियन अमेरिकी डॉलर और X का मूल्यांकन 33 बिलियन अमेरिकी डॉलर रखा गया है।

44 अरब डॉलर में खरीदा था ट्विटर

एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था, जो अब X के नाम से जाना जाता है। यह सौदा अक्टूबर 2022 में किया गया था, और इसके बाद मस्क ने प्लेटफॉर्म को नए तरीके से विकसित करने की दिशा में कदम उठाए, जिसमें हाल ही में xAI के साथ 33 बिलियन डॉलर का मूल्यांकन शामिल है।

कई क्षमता होंगी अनलॉक

एलन मस्क ने कहा कि xAI की उन्नत AI क्षमता और विशेषज्ञता को X की व्यापक पहुंच के साथ जोड़कर यह सौदा अपार संभावनाएं खोलेगा। xAI का मूल्य 80 अरब डॉलर और X का 33 अरब डॉलर आंका गया है। मस्क के मुताबिक, 2 साल पहले शुरू हुई xAI अब दुनिया की शीर्ष AI प्रयोगशालाओं में से एक है, जो तेजी से मॉडल और डेटा सेंटर बना रही है। यह संयोजन अरबों लोगों को स्मार्ट, सार्थक अनुभव देगा और सच्चाई व ज्ञान को बढ़ावा देने के मिशन को जारी रखेगा।

किस कंपनी से मिलाए हाथ?

आपको बता दें एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) को बेचने के लिए अपनी ही कंपनी xAI के साथ हाथ मिलाया। 29 मार्च 2025 को हुई घोषणा के अनुसार, xAI ने 33 बिलियन डॉलर के ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन में एक्स का अधिग्रहण कर लिया है।

मई में छोड़ेंगे ट्रंप प्रशासन

टेक अरबपति एलन मस्क ने खुलासा किया कि वह मई के अंत में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा दे देंगे। उन्हें 130 दिनों के लिए “स्पेशल गवर्नमेंट एम्प्लॉयी” के तौर पर नियुक्त किया गया था। मस्क ने अमेरिका के राजकोषीय घाटे को 1 ट्रिलियन डॉलर तक कम करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)” के प्रमुख के रूप में सरकारी खर्च में कमी लाने का नेतृत्व कर रहे थे।

Hindi News / Business / Elon Musk ने 33 अरब डॉलर में किया अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सौदा, किस कंपनी को बेचा, जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो