अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नए टैरिफ प्रस्तावों, संभावित ट्रेड वॉर को लेकर चिंताओं और ग्लोबल मंदी की आशंका के कारण अमरीका-यूरोप सहित तमाम एशियाई बाजार लगातार दूसरे दिन धराशायी हो गए। गुरुवार को ट्रंप का झटका अच्छी तरह सहने के बाद शुक्रवार को ट्रंप की फार्मा सेक्टर पर भी टैरिफ लगाने की योजना और क्रूड ऑयल में भारी गिरावट से रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी जैसे शेयरों में भारी बिकवाली से बाजार टूट गया।
क्रूड ऑयल की कीमतें घटने से इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 4% टूट गए। ट्रंप ने कहा, हम फार्मास्यूटिकल्स को एक अलग श्रेणी के रूप में देख रहे हैं। इस पर टैरिफ का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। इस खबर के बाद निफ्टी फार्मा इंडेक्स में दिनभर में 4% से अधिक गिरावट आई। वहीं ग्लोबल मंदी की आशंका से मेटल स्टॉक्स 6% से अधिक लुढक़ गए। ट्रंप टैरिफ की अधिक मार अमरीकी और यूरोपीय शेयर बाजारों पर पड़ी है, जो दो दिन में 10% तक टूट चुके हैं।
Hindi News / Business / ग्लोबल मंदी की आशंका! फार्मा, मेटल व आइटी शेयरों में कोहराम, 10 लाख करोड़ रुपए डूबे