scriptGold Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में बड़ा उछाल, चांदी 1300 रुपये महंगी, जानें आपके शहर में लेटेस्ट रेट | Gold Silver Price Today Big jump gold silver price silver becomes costlier by rupee1300 know the latest rate in your city | Patrika News
कारोबार

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में बड़ा उछाल, चांदी 1300 रुपये महंगी, जानें आपके शहर में लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मजबूती और घरेलू निवेशकों की रुचि से सोना 87,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा। चांदी भी महंगी हुई। आइए जानते है देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव

भारतFeb 14, 2025 / 12:04 pm

Ratan Gaurav

Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today: अंतरास्ट्रीय बाजारों में मजबूती और घरेलू निवेशकों की बढ़ती रुचि के चलते सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव 359 रुपये की तेजी के साथ 87,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,319 रुपये (1.39%) की बढ़त के साथ 96,552 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।
ये भी पढ़े:- ममता सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, फिर भी केंद्र से 35% कम है DA, कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की दी धमकी

सर्राफा बाजार में भी तेजी (Gold Silver Price Today)

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Silver Price Today) में 140 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब सोना 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि पिछले सत्र में यह 87,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह, चांदी की कीमत में भी 800 रुपये की बढ़त देखी गई और यह 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले, बुधवार को यह 97,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के ताजा दाम

शहर24 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)22 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)चांदी (प्रति किलोग्राम)
दिल्ली87,31080,0501,00,500
मुंबई87,16079,9001,00,500
जयपुर87,31080,0501,00,500
कोलकाता87,16079,9001,00,500
नोएडा87,16079,9001,00,500
लखनऊ87,31080,0501,00,500
चेन्नई87,16079,9001,08,000
बेंगलुरु87,16079,9001,00,500
हैदराबाद87,16079,9001,08,000

कीमतों में उछाल के पीछे कारण

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुसार, “सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण निवेशकों की ओर से सुरक्षित संपत्तियों की मांग में बढ़ोतरी है। वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर झुकाव बढ़ रहा है। अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता और फेडरल रिजर्व (Gold Silver Price Today) द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं के कारण सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती आई है।
ये भी पढ़े:- जानें टैक्स स्लैब, छूट और नए इनकम टैक्स से जुड़ी हर महत्वपूर्ण बातें

क्या निवेशकों के लिए सही समय है?

विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा वैश्विक और घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) में निवेश करना लाभदायक हो सकता है। हालांकि, निवेशकों को बाजार की अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरतनी चाहिए।

Hindi News / Business / Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में बड़ा उछाल, चांदी 1300 रुपये महंगी, जानें आपके शहर में लेटेस्ट रेट

ट्रेंडिंग वीडियो