scriptIngram Micro ने संजीव साहू को ग्लोबल प्लेटफॉर्म ग्रुप का अध्यक्ष किया नियुक्त | Ingram Micro appoints Sanjib Sahu as President of Global Platform Group | Patrika News
कारोबार

Ingram Micro ने संजीव साहू को ग्लोबल प्लेटफॉर्म ग्रुप का अध्यक्ष किया नियुक्त

Ingram Micro: संजीव साहू (Sanjib Sahoo) को इनग्राम माइक्रो के ग्लोबल प्लेटफॉर्म ग्रुप के अध्यक्ष नियुक्त किया गया। संजीव साहू कौन हैं आइए जानते हैं विस्तार से-

नई दिल्लीJan 09, 2025 / 04:17 pm

Akash Sharma

Ingram Micro appoints Sanjib Sahoo as President of Global Platform Group

Ingram Micro appoints Sanjib Sahoo as President of Global Platform Group

Ingram Micro: इनग्राम माइक्रो होल्डिंग कॉर्पोरेशन (NYSE: INGM) ने ग्लोबल स्तर पर मान्यता प्राप्त व्यवसाय और डिजिटल लीडर संजीव साहू (Sanjib Sahoo) को इनग्राम माइक्रो के ग्लोबल प्लेटफॉर्म ग्रुप के अध्यक्ष (Global Platform Group President) के नियुक्त किया गया। Ingram Micro ग्लोबल प्रौद्योगिकी इकोसिस्टम के लिए उद्योग की अग्रणी व्यवसाय-से-व्यवसाय (B2B) प्लेटफ़ॉर्म कंपनी के रूप में विकसित हो रहा है।
sanjib sahoo
Sanjib Sahoo

यूजर्स को मिलेगा बेहतरीन अनुभव

संजीव साहू ग्लोबल प्रौद्योगिकी इकोसिस्टम के व्यवसाय-से-व्यवसाय (B2B) प्लेटफ़ॉर्म बनने के लिए कंपनी के विजन पर काम करना जारी रखेंगे। डिजिटल Twin, Xvantage एक पेटेंट-लंबित B2B प्रौद्योगिकी प्लेटफ़ॉर्म और ऑपरेटिंग मॉडल के विकास के लिए डिजिटल लीडर संजीव साहू को शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य ग्राहकों और विक्रेताओं के लिए इनग्राम माइक्रो के साथ काम करना और इसको अधिक मूल्य बनाना है। इसे ऐसे डिज़ाइन किया गया है जिससे ये यूजर फ्रेंडली बन जाए।

क्या कहते हैं इनग्राम माइक्रो के CEO

इनग्राम माइक्रो के CEO पॉल बे कहते हैं, “इनग्राम माइक्रो ने अपने दशकों के अनुभव के आधार पर ग्लोबल प्रौद्योगिकी बिजनेस में एक विघटनकारी नेता और डिजिटल ताकत बनने का काम किया है।” “मुझे हमारे वैश्विक प्लेटफ़ॉर्म समूह के अध्यक्ष के रूप में संजीब की नियुक्ति करते हुए खुशी हो रही है। साहू एक बेहतरीन बिजनेसमैन, व्यवसाय रणनीतिकार और डिजीटल इनोवेटर हैं। संजीव की लीडरशिप और समर्पित टीम एक प्लेटफ़ॉर्म कंपनी बनने के हमारे दृष्टिकोण को बेहतर ढंग से समर्थन और गति प्रदान करेगी। यह Xvantage के माध्यम से B2B ग्राहक अनुभव को फिर से परिभाषित करेगी।

कौन हैं संजीव साहू?

संजीव साहू (Sanjib Sahoo) को दुनिया के सबसे प्रभावशाली बिजनेसमैन में से एक माना जाता है। उन्हें डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म इनोवेशन और व्यवसाय विकास के लिए और परिवर्तनकारी दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है। साहू को B2B प्रौद्योगिकी मार्केटिंग इकोसिस्टम सहित तीन लंबे समय से चले आ रहे, प्रदर्शन-संचालित उद्योगों को बदलने का श्रेय दिया जाता है। एक समावेशी और व्यावहारिक व्यवसायी दूरदर्शी, साहू को ग्लोबल टेक्नोलॉजी आइकॉन के रूप में सम्मानित किया गया है। उन्हें “DigiGOAT” करार दिया गया है। 2024 और 2023 में, उन्हें CRN की वार्षिक शीर्ष 25 विघटनकर्ताओं की सूची में शीर्ष पाँच “नवाचार” में नामित किया गया था।
ये भी पढ़ें: Budget 2025: सरकार 8वें वेतन आयोग की करेगी घोषणा? कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी

क्या कहते हैं संजीव साहू?

संजीव साहू ने कहा, “मैं प्लेटफ़ॉर्म-फ़र्स्ट मॉडल की ओर बढ़ने और Ingram Micro को वितरक से प्लेटफ़ॉर्म इकोसिस्टम कंपनी में बदलने के हमारे प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। Xvantage हमारे ग्राहकों और विक्रेताओं को तेज़ी से, स्मार्ट तरीके से और ज़्यादा इरादे से काम करने में मदद कर रहा है। मैं अपने AI-संचालित डिजिटल अनुभव प्लेटफ़ॉर्म Xvantage के ज़रिए हमारे ग्राहकों, विक्रेताओं और उद्योग पर Ingram Micro के बढ़ते प्रभाव को बढ़ाने और विस्तारित करने के लिए नेतृत्व करने, सहयोग करने, प्रेरित करने और कार्रवाई करने के लिए उत्साहित हूं।’ बता दें कि संजीव साहू को 2024 डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार भी प्रदान किया गया और 2023 में एलन मस्क के साथ फॉर्च्यून के “अनस्टॉपेबल्स” में से एक के रूप में चित्रित किया गया।” बजट 2025 से जनता को क्या उम्मीदें हैं आइए देखते हैं इस वीडियो में-

Hindi News / Business / Ingram Micro ने संजीव साहू को ग्लोबल प्लेटफॉर्म ग्रुप का अध्यक्ष किया नियुक्त

ट्रेंडिंग वीडियो