scriptGold-Silver Price Hike : सोना-चांदी में तेजी बरकरार, मार्च में गोल्ड में 4250 और चांदी में 7454 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज | March 2025, an increase of Rs 4250 and silver of Rs 7454 has been recorded in gold. | Patrika News
कारोबार

Gold-Silver Price Hike : सोना-चांदी में तेजी बरकरार, मार्च में गोल्ड में 4250 और चांदी में 7454 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज

Gold-Silver Price Hike in March 2025: मार्च 2025 में सोना 4250 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी के साथ नई ऊंचाइयों को छुआ है, वहीं चांदी ने 7454 रुपये की शानदार उछाल दर्ज की है।

भारतMar 31, 2025 / 01:13 pm

Devika Chatraj

Gold-Silver Price Hike in March: मार्च 2025 में सोने और चांदी की कीमतों ने बाजार में हलचल मचा दी है। फरवरी में दोनों धातुओं के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद मार्च में भी दामों में भारी उछाल देखने को मिला है। सोना 4250 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी के साथ नई ऊंचाइयों को छुआ है, वहीं चांदी ने 7454 रुपये की शानदार उछाल दर्ज की है। यह तेजी निवेशकों और खरीदारों के बीच चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और बढ़ती मांग ने इन कीमती धातुओं को सुर्खियों में ला दिया है। आज ईद की छुट्टी की वजह से आईबीजेए गोल्ड-सिल्वर के रेट जारी नहीं करेगा और एमसीएक्स भी बंद है।
वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता: जब वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिरता बढ़ती है, जैसे कि भू-राजनीतिक तनाव (उदाहरण के लिए, युद्ध या व्यापार विवाद) या मुद्रास्फीति का दबाव, तो निवेशक सोने को एक सुरक्षित निवेश (सेफ हेवन) मानते हैं। इससे मांग बढ़ती है और कीमतों में उछाल आता है।
रुपये का कमजोर होना: भारतीय बाजार में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार से प्रभावित होती हैं, जो डॉलर में तय होती हैं। अगर भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर होता है, तो सोने का आयात महंगा पड़ता है, जिससे स्थानीय कीमतें बढ़ जाती हैं।
केंद्रीय बैंकों की खरीदारी: कई देशों के केंद्रीय बैंक अपने विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने के लिए सोने की खरीदारी करते हैं। जब ये बैंक बड़े पैमाने पर सोना खरीदते हैं, तो इसकी आपूर्ति पर दबाव पड़ता है और कीमतें ऊपर जाती हैं।

मार्च में सोने के दामों में बढ़ोतरी

मार्च 2025 में सोने के दामों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई है। इस महीने की शुरुआत से लेकर अब तक सोने की कीमतों में तेजी का रुख रहा है, जो कई कारणों से प्रभावित हुआ है। मार्च में सोने के दामों में बढ़ोतरी के प्रमुख कारण कीमतों में वृद्धि का रुझान, वैश्विक प्रभाव, स्थानीय कारक और निवेशकों का रुझान है।

गोल्ड खरीदने से पहले अपनाएं 10 टिप्स

सोने-चांदी में रिटर्न सबसे अधिक

सर्राफा बाजारों में वित्त वर्ष 2024-25 में सोने की कीमतें 22,000 रुपए से अधिक को वर्ष 2025 में 13,000 रुपए से अधिक बढ़ी है। घरेलू और ग्लोबल दोनों मार्केट में सोना इस साल अब तक 17 ​फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। जयपुर में 31 मार्च 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 69,500 रुपए थी जो अभी 92,000 के करीब है। यानी सोने की कीमत एक साल में 32 फीसदी बढ़ी है। वहीं वायदा बाजार एमसीएक्स पर एक साल में इसकी कीमतें 35 प्रतिशत बढ़ी है। वित्त वर्ष 2024-25 में गोल्ड-सिल्वर ने शेयर बाजार सहित सभी एसेट्स से अधिक रिटर्न दिया है। चांदी की कीमतें एक साल में प्रति किलोग्राम 27,000 रुपए से अधिक बढ़ी है। 2024-25 में चांदी ने भी 35 रिटर्न दिया। 31 मार्च 2024 को चांदी 76,600 रुपए प्रति किलो पर थी।

Hindi News / Business / Gold-Silver Price Hike : सोना-चांदी में तेजी बरकरार, मार्च में गोल्ड में 4250 और चांदी में 7454 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो