एटीएम से निकासी के नियम (New Rules Of SBI ATM)
- सभी मेट्रो या नॉन-मेट्रो ग्राहक अब हर महीने एसबीआई एटीएम से 10 फ्री ट्रांजैक्शन (10 Free Transactions From SBI ATM) और अन्य बैंकों के एटीअम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
- खाते में 25,000 रुपए से 50,000 रुपए के बीच एवरेज मंथली बैलेंस रखने वाले ग्राहकों को अन्य बैंक एटीएम पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे।
- बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए से ज्यादा का एवरेज मंथली बैलेंस रखने वाले अकाउंट होल्डर्स को एसबीआइ और अन्य बैंक के एटीएम, दोनों से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे। यानी एटीएम से जितनी बार पैसे निकालें, उस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
एटीएम पर लगने वाले चार्ज में बदलाव
Know New Rules of SBI ATM Transactions: एसबीआई ने एटीएम पर लगने वाले चार्ज में भी बदलाव किया है। बैंक के अनुसार, अगर आप एक बार जब आप अपने फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की लिमिट खत्म कर लेते हैं तो बैंक आपसे एसबीआई के एटीएम पर हर ट्रांजैक्शन पर 15 रुपए जीएसटी
(GST) वसूलेगा, चाहे आप कहीं भी हों। अगर आप दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो यह चार्ज 21 रुपए जीएसटी होगा। बैलेंस इक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट आदि सर्विस के लिए फ्री लिमिट के बाद एसबीआई एटीएम पर कोई शुल्क नहीं है। हालांकि, अगर आप अन्य बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करेंगे तो आपसे प्रति ट्रांजैक्शन 10 रुपए जीएसटी लिया जाएगा।