scriptRailOne: रेलवे ने लॉन्च किया नया सुपरऐप ‘रेलवन’, टिकट बुकिंग्स से लेकर ट्रेन के स्टेटस तक मिल रहीं ये खास सुविधाएं | Railways launched new super app RailOne know its features | Patrika News
कारोबार

RailOne: रेलवे ने लॉन्च किया नया सुपरऐप ‘रेलवन’, टिकट बुकिंग्स से लेकर ट्रेन के स्टेटस तक मिल रहीं ये खास सुविधाएं

RailOne app: भारतीय रेल ने एक नया सुपरऐप लॉन्च किया है। इसका नाम रेलवन है। इस नए ऐप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर प्लेटफॉर्म दोनों जगहों से डाउनलोड किया जा सकता है।

भारतJul 01, 2025 / 02:41 pm

Pawan Jayaswal

RailOne app

भारतीय रेल ने रेलवन नाम से एक नया सुपरऐप लॉन्च किया है।

RailOne: भारतीय रेलवे ने एक नया ऐप लॉन्च किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्च हुए इस ऐप का नाम ‘RailOne’ है। इस नए सुपरऐप से यात्री रेलवे से जुड़ी सभी सुविधाएं पा सकते हैं। इस नए रेलवन ऐप से यात्री रिजर्व्ड और अन रिजर्व्ड टिकट बुक कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं। PNR ट्रैक कर सकते हैं। ट्रेन का स्टेटस जान सकते हैं। कोच की पोजीशन देख सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप से रेल मदद तक पहुंचा जा सकता है और इसके जरिए आप अपना फीडबैक भी दे सकते हैं।

भारतीय रेल के इस ऐप में क्या-क्या हैं खास?

रेलवन ऐप का प्राथमिक उद्देश्य एक सरल और सुव्यवस्थित इंटरफेस के साथ बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देना है।

इस ऐप में आपको रेलवे से जुड़ी सारी सेवाएं एक प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगी। इससे पैसेंजर को अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर नहीं जाना पड़ेगा।
इस नए ऐप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर प्लेटफॉर्म दोनों जगहों से डाउनलोड किया जा सकता है।

यह ऐप सिंगल साइन-ऑन कैपेबिलिटी के साथ आया है। इससे आपको मल्टीपल पासवर्ड याद करने की जरूरत नहीं होगी।
यूजर अपने मौजूदा रेलकनेक्ट या यूटीएस मोबाइल ऐप के क्रेडेंशियल्स के साथ भी इस ऐप में रजिस्टर कर सकते हैं।

इस ऐप के आने के बाद अब यूजर्स को अलग-अलग रेल सुविधाओं के लिए अलग-अलग ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी।
इस ऐप में आर-वॉलेट (रेलवे ई-वॉलेट) भी है। यूजर्स अपने अकाउंट्स को सिंपल न्यूमेरिक एमपिन और बायोमेट्रिक लॉगइन ऑप्शंस से भी एक्सेस कर सकते हैं।

इस ऐप में स्ट्रीमलाइन्ड रजिस्ट्रेशन प्रोसेस है। आपको रजिस्ट्रेशन के लिए बहुत कम इन्फॉर्मेशन देनी होगी। इनक्वाइरीज के लिए मोबाइल नंबर या ओटीपी वेरिफिकेशन के साथ गेस्ट एक्सेस भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Train Fare Hike: राजस्थान से गुजरने वाली सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों में आज से सफर महंगा, जानें रेलवे ने कितना बढ़ाया किराया

ट्रेन टिकट बुकिंग्स में बदलाव

भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में महत्वपूर्ण बदलाव कर रहा है। इनमें से तीन बड़े बदलाव हैं, जिनसे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इनमें तत्काल टिकट बुकिंग में बदलाव, वेटलिस्ट चार्ट बनाने में बदलाव और रिजर्वेशन इंफ्रास्ट्रक्चर में महत्वपूर्ण अपग्रेड्स शामिल हैं। इस समय चार्ट्स ट्रेन चलने के 4 घंटे पहले बनते हैं, लेकिन अब 8 घंटे पहले बनेंगे। एक जुलाई यानी आज से केवल वेरिफाइड यूजर्स ही तत्काल बुकिंग्स कर सकते हैं।

Hindi News / Business / RailOne: रेलवे ने लॉन्च किया नया सुपरऐप ‘रेलवन’, टिकट बुकिंग्स से लेकर ट्रेन के स्टेटस तक मिल रहीं ये खास सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो