script5 साल बाद खुदरा महंगाई दर मार्च में निचले स्तर पर: खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती, ये रही सबसे बड़ी वजह | Retail inflation rate at lowest level in March after 5 years: Food items became cheaper | Patrika News
कारोबार

5 साल बाद खुदरा महंगाई दर मार्च में निचले स्तर पर: खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती, ये रही सबसे बड़ी वजह

Retail Inflation: देश आम जनता के लिए एक राहत की खबर है। देश में खुदरा महंगाई दर मार्च 2025 में घटकर सिर्फ 3.34 फीसदी रह गई है।

भारतApr 16, 2025 / 08:50 am

Shaitan Prajapat

Retail Inflation: खाने-पीने की चीजों और सब्जियों की कीमतों में आई नरमी से मार्च 2025 में महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के साथ केंद्र सरकार को भी बड़ी राहत मिली। खुदरा महंगाई मार्च में 67 महीने यानी अगस्त 2019 के बाद सबसे कम तेजी से बढ़ी। जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च में भारत की खुदरा महंगाई सालाना आधार पर 3.34 प्रतिशत बढ़ी, जो फरवरी में 3.61 प्रतिशत बढ़ी थी। खुदरा महंगाई में राहत मिलने के साथ होलसेल प्राइस इंडेक्स पर आधारित थोक महंगाई दर भी मार्च में घटकर 2.05 प्रतिशत पर आ गई, जो फरवरी में 2.38 प्रतिशत थी।
खुदरा के साथ खाद्य महंगाई बढऩे की रफ्तार भी मार्च में सुस्त हुई। सालाना आधार पर खुदरा बाजार में फूड प्रोडक्ट्स की कीमतें मार्च 2024 के मुकाबले मार्च 2025 में 2.69 प्रतिशत बढ़ी। वहीं होलसेल में खाद्य पदार्थों की कीमत में केवल 1.57 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इससे खुदरा महंगाई न केवल आरबीआई के 2-6 प्रतिशत टॉलरेंस बैंड के भीतर है, बल्कि यह लगातार दूसरे महीने 4 प्रतिशत से कम रही, जिससे जून में भी आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई है। अगर दरों में कटौती होती है तो इससेे भारतीय अर्थव्यवस्ता को बूस्ट मिलेगा और कर्ज सस्ता होने के साथ लोगों की ईएमआई भी घट जाएगी।
Retail inflation rate

3 साल के निचले स्तर पर खाद्य महंगाई

खाद्य मुद्रास्फीति नवंबर 2021 के बाद इस मार्च सबसे कम तेजी से बढ़ी है। सब्जियों और प्रोटीन वाले उत्पादों की कीमतों में गिरावट से खाद्य महंगाई दर मार्च में 2.69 प्रतिशत रही। वहीं खाद्य पदार्थों की कीमतों में धीमी गति से वृद्धि के कारण भारत की थोक महंगाई मार्च में चार महीने के निचले स्तर पर आ गई। हालांकि, विनिर्मित उत्पादों की थोक महंगाई मार्च में बढक़र 3.07 प्रतिशत हो गई, जबकि फरवरी में यह 2.86 प्रतिशत थी। ईंधन और बिजली में भी वृद्धि देखी गई और मार्च में थोक मुद्रास्फीति दर 0.20 प्रतिशत रही, जबकि फरवरी में यह -0.71 प्रतिशत थी।

माह खुदरा खाद्य महंगाई थोक खाद्य महंगाई

अक्टूबर 10.87 फीसदी 13.49 फीसदी
नवंबर 9.04 फीसदी 8.48 फीसदी
दिसंबर 8.39 फीसदी 8.53 फीसदी
जनवरी 5.97 फीसदी 5.83 फीसदी
फरवरी 3.75 फीसदी 3.38 फीसदी
मार्च 2.69 फीसदी 1.57 फीसदी

एक साल में जेब पर बढ़ा बोझ
हाउसिंग 3.03
फ्यूल-लाइट 1.48
शिक्षा पर खर्च 3.98
स्वास्थ्य पर 4.26
ट्रांसपोर्ट 3.30
(महंगाई दर के आंकड़े फीसदी में)
यह भी पढ़ें

Gold Price Update: गिरे सोने के भाव, जानिए 10 ग्राम गोल्ड की कीमत


अनाज-सब्जियों में नरमी
सामान फरवरी मार्च
अनाज 6.10 फीसदी 5.93 फीसदी
सब्जियां -1.07 फीसदी -7.04 फीसदी
दालें -0.35 फीसदी -2.73 फीसदी
मसाले -5.85 फीसदी -4.92 फीसदी

…हालांकि इनकी महंगाई बढ़ी

सामान फरवरी मार्च
फल 14.42 फीसदी 16.27 फीसदी
खाद्य तेल 16.36 फीसदी 17.07 फीसदी
नारियल तेल 54.48 फीसदी 56.81 फीसदी
पर्सनल केयर 13.58 फीसदी 13.50 फीसदी
(एक साल में बढ़े दाम)

Hindi News / Business / 5 साल बाद खुदरा महंगाई दर मार्च में निचले स्तर पर: खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती, ये रही सबसे बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो