scriptShare Market: रुपए ने लगाई दहाड़, सेंसेक्स-निफ्टी में 4 वर्ष की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी, 4 फीसदी चढ़ा | Patrika News
कारोबार

Share Market: रुपए ने लगाई दहाड़, सेंसेक्स-निफ्टी में 4 वर्ष की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी, 4 फीसदी चढ़ा

Share Bazar: 4 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक उछाल में सेंसेक्स 3000 अंक से अधिक उछला, जिससे एक सप्ताह में ही निवेशकों की संपत्ति 22 लाख करोड़ रुपए से अधिक बढ़ गई।

भारतMar 22, 2025 / 09:30 am

Devika Chatraj

Share Market Update

Share Market Update

Sensex-Nifty: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) और रुपए के लिए यह सप्ताह बेहतरीन साबित हुआ है। इस हफ्ते डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 1.2% मजबूत हुआ है और इसमें दो साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी आई है। वहीं सेंसेक्स-निफ्टी इस हफ्ते 4% से अधिक चढ़ा है, जो पिछले 4 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक उछाल है। सेंसेक्स इस दौरान 3000 अंक से अधिक उछला, जिससे एक सप्ताह में ही निवेशकों (Investors) की संपत्ति 22 लाख करोड़ रुपए से अधिक बढ़ गई। इससे पहले फरवरी 2021 में सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) करीब पांच फीसदी चढ़ा था।

विदेशी निवेशकों का मिला सपोर्ट

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 85.97 के स्तर पर बंद हुआ, जो 10 जनवरी के बाद रुपए का सबसे ऊंचा स्तर है। भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों के लौटने से भी रुपए को सपोर्ट मिला है। वहीं शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार 5वें दिन तेजी में बंद हुए। सेंसेक्स लगभग 200 अंक की गिरावट लेकर 76,155 पर खुला, पर कारोबार के अंत में 557 अंक यानी 0.73त्न की जोरदार तेजी के साथ 76,905 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी गिरावट में खुलने के बाज 160 अंक यानी 0.69त्न की बढ़त के साथ 23,350 पर बंद हुआ। मिडकैप में 1.34त्न तो स्मॉल और माइक्रोकैप इंडेक्स में 2त्न से अधिक तेजी आई।

इस हफ्ते आई तेजी

इंडेक्स उछाल
सेंसेक्स 4.16%
निफ्टी 50 4.25%

बीएसई 500 5.35%
बीएसई मिडकैप 7.10%

बीएसई स्मॉलकैप 7.87%
निफ्टी माइक्रोकैप 8.46%

इन वजहों से आई तेजी

भारतीय शेयर बाजार में तेजी ट्रंप टैरिफ से अमरीका में संभावित मंदी के कारण डॉलर में आई कमजोरी, देश में खुदरा महंगाई दर में गिरावट के साथ औद्योगिक उत्पादन बढऩे और मजबूत जीडीपी ग्रोथ के अनुमान, ट्रेड डेफिसिट घटने के साथ भारत में विदेशी निवेशकों की वापसी और भारतीय कंपनियों की आय बढऩे के साथ शेयर बाजार के आकर्षक वैल्यूएशन की वजह से आई। आर्थिक सुधार के संकेतों के बीच विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला।

1 जनवरी से बदले थे नियम

1 जनवरी 2025 में शेयर मार्केट के नियमों में कुछ बदलाव किए गए थे जिनमें Sensex, Bankex और Sensex 50 की मंथली एक्सपायरी बदलाव होता है। अब मंथली एक्सपायरी हर महीने के आखिरी मंगलवार को हुआ करती है। वहीं, सेंसेक्स के साप्ताहिक अनुबंध शुक्रवार के बजाय हर हफ्ते के मंगलवार को खत्म होती है।

Hindi News / Business / Share Market: रुपए ने लगाई दहाड़, सेंसेक्स-निफ्टी में 4 वर्ष की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी, 4 फीसदी चढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो