scriptShare Market Today: शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार! ट्रंप के फैसले से निवेशकों की बल्ले-बल्ले | Share Market Today market gained momentum Trump decision upsets investors | Patrika News
कारोबार

Share Market Today: शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार! ट्रंप के फैसले से निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Share Market Today: आज 4 फरवरी मंगलववार के दिन शेयर बाजार में तूफानी उछाल देखी गई है, लंबे समय के बाद टैरिफ संकट टला, ONGC, Hindalco, Infosys चमके, आइए जानते है पूरी खबर।

मुंबईFeb 04, 2025 / 11:20 am

Ratan Gaurav

Share market Today 4th February

Share market Today 4th February

Share Market Today: आज 4 फरवरी 2025 मंगलवार के दिन भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाने के फैसले को टालने से अंतरास्ट्रीय बाजारों (Share Market Today) को राहत मिली, जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा है। निफ्टी 100 अंकों की मजबूती के साथ 23,550 के पास खुला, जबकि सेंसेक्स में भी मजबूती देखने को मिली है। प्रमुख शेयरों में ONGC, Hindalco और Infosys के स्टॉक्स चमके।
ये भी पढ़े:- केंद्र सरकार 6 फरवरी को पेश कर सकती है नया इनकम टैक्स बिल

ग्लोबल बाजारों से मिल रहे सकारात्मक संकेत (Share Market Today)

वैश्विक स्तर पर बाजारों (Share Market Today) में स्थिरता देखने को मिली है। GIFT निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 23,550 के करीब ट्रेड कर रहा है, जबकि डाओ फ्यूचर्स भी 125 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। जापान के निक्केई इंडेक्स में 600 अंकों का उछाल देखने को मिला।

क्या है बाजार में उछाल की वजह?

  1. टैरिफ वार पर ट्रंप का यू-टर्न: ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले को फिलहाल एक महीने के लिए टाल दिया है, जिससे निवेशकों को राहत मिली।
  2. अमेरिकी बाजारों में रिकवरी: भारी बिकवाली के बाद डाओ जोंस में 550 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। हालांकि, नैस्डैक अब भी 235 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।
  3. चीन के बाजारों की वापसी: एक हफ्ते की छुट्टी के बाद आज चीन के बाजार खुलेंगे, जिससे एशियाई बाजारों में निवेशकों की धारणा मजबूत हो सकती है।
  4. FIIs और DIIs का रुख: विदेशी निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में मिलाकर 7,100 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू फंड्स (DIIs) ने 2,700 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

बाजार के लिए आज के अहम ट्रिगर

  • ट्रंप का टैरिफ निर्णय: अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाने के फैसले को टालने से निवेशकों को राहत मिली, जिससे बाजारों को समर्थन मिला।
  • कमोडिटी बाजार में उतार-चढ़ाव: भारतीय बाजार में सोना रिकॉर्ड हाई 83,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,871 डॉलर का नया उच्चतम स्तर छूकर 10 डॉलर नीचे आया। चांदी 32 डॉलर प्रति औंस के ऊपर स्थिर रही।
  • कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट: कच्चे तेल की कीमतें 1.5% गिरकर 76 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई हैं, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को फायदा हो सकता है।
  • कंपनियों के तिमाही नतीजे: आज निफ्टी में Asian Paints और Titan अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगे। वहीं, F&O में Godrej Properties, Tata Power और Torrent Power जैसे बड़े नामों के परिणाम बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।
Share Market Today

कैसे रहा बाजार का शुरुआती प्रदर्शन?

शेयर बाजार (Share Market Today) ने मंगलवार को मजबूती के साथ शुरुआत की। GIFT निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 23,550 के करीब खुला। वहीं, BSE सेंसेक्स में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। प्रमुख सेक्टर्स में ऑयल एंड गैस, मेटल और आईटी सेक्टर के शेयरों (Share Market Today) में तेजी दिखी।

टॉप गेनर्स:

  • ONGC: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से फायदा, स्टॉक 2% चढ़ा।
  • Hindalco: मेटल सेक्टर में मजबूती, 1.8% की बढ़त।
  • Infosys: आईटी शेयरों में तेजी, 1.5% की बढ़त।

टॉप लूजर्स:

  • Tata Chemicals: कमजोर तिमाही नतीजों के कारण शेयर 2% टूटा।
  • HFCL: कंपनी के मिले-जुले नतीजे के बाद निवेशकों की सतर्कता बढ़ी।
ये भी पढ़े:- डॉलर के मुकाबले रुपया धड़ाम! पहली बार 87 के पार, जानिए गिरावट की बड़ी वजह

डेट फंड्स एक सुरक्षित निवेश विकल्प

डेट फंड्स (Debt Funds) एक प्रकार के म्यूचुअल फंड होते हैं, जिनमें निवेशक बांड्स, सरकारी सिक्योरिटीज, या अन्य लोन उपकरणों में पैसा लगाते हैं। इन फंड्स का मुख्य उद्देश्य नियमित और अपेक्षाकृत स्थिर रिटर्न प्रदान करना है। डेट फंड्स को आमतौर पर उन निवेशकों के लिए उपयुक्त माना जाता है जो जोखिम कम लेना चाहते हैं और एक निश्चित आय की उम्मीद रखते हैं। ये फंड्स खासतौर पर निवेशकों के लिए होते हैं जो इक्विटी जैसे अधिक जोखिम वाले विकल्पों से बचना चाहते हैं, लेकिन साथ ही निवेश से नियमित आय प्राप्त करना चाहते हैं।
डेट फंड्स

कमोडिटी और करेंसी बाजार का हाल

कमोडिटी बाजार (Share Market Today) में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर बना हुआ है, जबकि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है। डॉलर इंडेक्स में मामूली कमजोरी आई, जिससे रुपये को कुछ राहत मिल सकती है।
Disclaimer: यह समाचार केवल जानकारी के उद्देश्य से है। कृपया निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

Hindi News / Business / Share Market Today: शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार! ट्रंप के फैसले से निवेशकों की बल्ले-बल्ले

ट्रेंडिंग वीडियो