ये भी पढ़े:- 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर छूट, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहत मिडकैप और स्मॉलकैप में भी मजबूती (Share Market Today)
बड़े शेयरों बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी मिडकैप 200 अंकों की तेजी पर था, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 40 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार (Share Market Today) कर रहा था। हालांकि, शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी सपाट कारोबार (Share Market Today) करते नजर आए, लेकिन आईटी, फार्मा और PSU सेक्टर में मजबूती बनी रही। वहीं, एफएमसीजी सेक्टर हल्की कमजोरी के साथ कारोबार करता दिखा।
किन स्टॉक्स में दिखी तेजी, कौन रहे कमजोर
निफ्टी में Power Grid, BPCL, Dr Reddy, Sun Pharma और Infosys टॉप गेनर्स रहे, जबकि Shriram Finance, Titan, ITC, Apollo Hospital और Tata Steel में गिरावट दर्ज की गई। विशेषज्ञों के अनुसार, आईटी और फार्मा शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है, जबकि कुछ बड़े उपभोक्ता स्टॉक्स में बिकवाली हावी रही।
ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेत
शेयर बाजार की इस मजबूती के पीछे वैश्विक बाजारों (Share Market Today) से मिले पॉजिटिव संकेत भी जिम्मेदार रहे। अमेरिकी बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुए, जिससे भारतीय बाजार को भी सहारा मिला। - डाओ जोंस में 317 अंकों की तेजी रही।
- नैस्डैक भी 38 अंक चढ़कर बंद हुआ।
- GIFT निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 23,800 के पास ट्रेड कर रहा था।
- डाओ फ्यूचर्स 50 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
- निक्केई में 200 अंकों की बढ़त रही।
कमोडिटी मार्केट में हलचल, सोना-क्रूड पर नजर
कमोडिटी बाजार में भी बड़ी हलचल देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने ने 2,905 डॉलर प्रति औंस का नया रिकॉर्ड हाई बनाया, जबकि भारतीय बाजार में पहली बार 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू लिया। वहीं, कच्चे तेल (Crude Oil) में गिरावट देखने को मिली और यह 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया, जो इस साल का सबसे निचला स्तर है।
बाजार के लिए आज के प्रमुख ट्रिगर
आज के कारोबारी सत्र में बाजार (Share Market Today) के लिए कई बड़े फैक्टर अहम होंगे, जिनमें शामिल हैं:
- डाओ जोंस 317 अंक और नैस्डैक 38 अंक चढ़ा।
- सोना 2,905 डॉलर प्रति औंस के लाइफटाइम हाई पर पहुंचा।
- कच्चा तेल 2% गिरकर 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसला।
- US 10Y बॉन्ड यील्ड 7 हफ्तों के निचले स्तर पर 4.4% के पास।
- Cummins के नतीजे मिले-जुले रहे, जबकि Gujarat Gas के नतीजे कमजोर रहे।
- ITC समेत निफ्टी में 6 और वायदा में 11 कंपनियों के नतीजे आने बाकी।
- RBI दरों में 0.25% की कटौती कर सकता है, पोल के अनुसार।
ये भी पढ़े:- Vijay Mallya ने कर्नाटक हाईकोर्ट से की अपील, ‘मुझसे कर्ज़ से कई गुणा ज्यादा हो चुकी वसूली, बैंक दे पूरा हिसाब’
क्या निवेशकों को करना चाहिए?
विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार (Share Market Today) में फिलहाल आईटी, फार्मा और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में निवेश करना अच्छा साबित हो सकता है। इसके अलावा, ग्लोबल संकेत और ब्याज दरों पर आरबीआई का फैसला भी बाजार की दिशा तय करेगा। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे बाजार के उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाएं और लंबी अवधि के निवेश के लिए मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों पर फोकस करें। Disclaimer: यह समाचार केवल जानकारी के उद्देश्य से है। कृपया निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।