scriptStock Market Closing: बढ़त के साथ खत्म हुआ हफ्ता, Sensex 270 अंक ऊपर, ऑटो और फार्मा शेयरों ने दिया सपोर्ट | Stock Market Closing Week ended with gains Sensex up 270 points auto and pharma shares gave support | Patrika News
कारोबार

Stock Market Closing: बढ़त के साथ खत्म हुआ हफ्ता, Sensex 270 अंक ऊपर, ऑटो और फार्मा शेयरों ने दिया सपोर्ट

Stock Market Closing: शेयर बाजार ने शुक्रवार, 27 दिसंबर को मजबूत क्लोजिंग के साथ सप्ताह का समापन किया। सेंसेक्स 270 अंकों की बढ़त के साथ 78,699 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 63 अंकों की बढ़त के साथ 23,813 पर बंद हुआ।

मुंबईDec 27, 2024 / 03:58 pm

Ratan Gaurav

Stock Market Closing

Stock Market Closing

Stock Market Closing: शेयर बाजार ने शुक्रवार, 27 दिसंबर को मजबूत क्लोजिंग (Stock Market Closing) के साथ सप्ताह का समापन किया। यह दिन खास रहा क्योंकि निफ्टी की जनवरी सीरीज की शुरुआत मजबूत रही। बाजार में दिनभर तेजी का माहौल बना रहा, और ऑटो एवं फार्मा सेक्टर ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई।
ये भी पढ़े:- मुनाफे वाले 3 IPO ने बाजार में मचाई धूम, निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न

सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी (Stock Market Closing)

सेंसेक्स 270 अंकों की बढ़त के साथ 78,699 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 63 अंकों की बढ़त के साथ 23,813 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी 140 अंकों की तेजी के साथ 51,311 पर बंद हुआ। हालांकि, मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली।

सुबह की शुरुआत

शेयर बाजार (Stock Market Closing) ने शुक्रवार को पॉजिटिव नोट पर शुरुआत की।

सेंसेक्स: 135 अंक ऊपर 78,607 पर खुला।
निफ्टी: 51 अंक ऊपर 23,801 पर खुला।
बैंक निफ्टी: 198 अंक ऊपर 51,268 पर खुला।
हालांकि, करेंसी बाजार में रुपया कमजोरी के साथ खुला और 5 पैसे गिरकर 85.34 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया।

दोपहर का कारोबार

दिन के मध्य में सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। निफ्टी ने 80 अंकों का उछाल देखा, जबकि बैंक निफ्टी 200 अंकों की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में था। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में भी 200 अंकों की बढ़त दर्ज हुई।

सेक्टोरल परफॉर्मेंस

बढ़त वाले सेक्टर्स: ऑटो, NBFC, बैंक, और IT इंडेक्स में मजबूती रही।
कमजोर सेक्टर्स: हेल्थकेयर इंडेक्स में मामूली कमजोरी दिखी।

स्टॉक्स पर नजर

तेजी वाले स्टॉक्स: Bajaj Auto, IndusInd Bank, Tata Motors, Tech Mahindra, और ICICI Bank।
गिरावट वाले स्टॉक्स: Apollo Hospital, Dr. Reddy, Britannia, Titan, और HCL Tech।

ग्लोबल बाजार का प्रभाव

अंतरास्ट्रीय बाजारों से कमजोर संकेत मिले। हालांकि, GIFT निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 23,900 के ऊपर बना रहा।
अमेरिकी बाजार: डाओ जोंस ने लगातार पांचवें दिन बढ़त दिखाई और 30 अंक ऊपर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में 10 अंकों की मामूली गिरावट दर्ज हुई।
एशियाई बाजार: निक्केई 300 अंकों की बढ़त के साथ मजबूत रहा।

कमोडिटी मार्केट

कच्चा तेल: कीमतों में गिरावट, 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार।
सोना: 20 डॉलर की बढ़त के साथ 2,650 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा। घरेलू बाजार में सोना 600 रुपये की बढ़त के साथ 76,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
चांदी: 30 डॉलर की मामूली बढ़त के साथ 89,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

आगे का परिदृश्य

आज से निफ्टी की जनवरी सीरीज की शुरुआत हुई है। अगले कुछ हफ्तों में बाजार (Stock Market Closing) की चाल ग्लोबल संकेतों और सेक्टोरल परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगी।

ये भी पढ़े:- Suzuki के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का निधन, भारत में सुजुकी की एंट्री का लिया था ऐतिहासिक फैसला

विशेषज्ञों की राय

बाजार (Stock Market Closing) विश्लेषकों के अनुसार, ऑटो और फार्मा सेक्टर में सुधार के संकेत दिख रहे हैं, जो बाजार को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, मेटल और ऑयल सेक्टर पर दबाव बना रह सकता है। निवेशकों को सतर्क रहने और लॉन्ग टर्म दृष्टिकोण के साथ निवेश करने की सलाह दी जा रही है।
Disclaimer: यह जानकारी केवल सामान्य संदर्भ के लिए है। निवेश से पहले विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें।

Hindi News / Business / Stock Market Closing: बढ़त के साथ खत्म हुआ हफ्ता, Sensex 270 अंक ऊपर, ऑटो और फार्मा शेयरों ने दिया सपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो