अंतरास्ट्रीय बाजारों से संकेत (Stock Market Today)
वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय बाजार में यह तेजी देखी गई। गिफ्ट निफ्टी 50 अंक चढ़कर 23,825 के करीब था। डाओ फ्यूचर्स में 40 अंकों की मामूली गिरावट देखी गई, जबकि एशियाई बाजारों में निक्केई 150 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजारों ने मंगलवार को आधे दिन के कारोबार में बढ़त दर्ज की। डाओ जोंस लगातार चौथे दिन 400 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक ने 266 अंकों की छलांग लगाई। इस सकारात्मक रुख ने भारतीय बाजार को मजबूत समर्थन दिया।कच्चे तेल और धातु बाजार का हाल
कच्चे तेल की कीमतों में 1% की तेजी दर्ज की गई, जिससे यह 73 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया। सोना और चांदी के दाम भी बढ़त के साथ बंद हुए। घरेलू बाजार (Stock Market Today) में सोने की कीमत 150 रुपए बढ़कर 76,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 300 रुपए बढ़कर 89,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।बाजार के लिए प्रमुख ट्रिगर्स
डाओ और नैस्डैक में उछाल: अमेरिकी बाजारों में मजबूती ने भारतीय बाजार को सकारात्मक संकेत दिए।कच्चे तेल की कीमतें: कच्चे तेल की कीमतें 73.5 डॉलर प्रति बैरल के करीब होने से ऊर्जा सेक्टर में हलचल बनी रही।
निफ्टी की मंथली एक्सपायरी: एक्सपायरी के दिन बाजार में हलचल बढ़ने की संभावना थी।
बैंक निफ्टी की नई सीरीज: जनवरी सीरीज की शुरुआत से बैंकिंग सेक्टर को मजबूती मिली।
एफआईआई की बिकवाली: विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) लगातार सातवें दिन कैश मार्केट में बिकवाली कर रहे हैं, जो बाजार पर दबाव बना सकता है।