scriptStock Market Today: शेयर बाजार में शानदार शुरुआत, Nifty 23,800 के ऊपर, Bank Nifty में बड़ा उछाल | Stock Market Today Great start in the stock market Nifty above 23800 big jump in Bank Nifty | Patrika News
कारोबार

Stock Market Today: शेयर बाजार में शानदार शुरुआत, Nifty 23,800 के ऊपर, Bank Nifty में बड़ा उछाल

Stock Market Today: शेयर बाजार में गुरुवार (26 दिसंबर) को निफ्टी की मंथली एक्सपायरी पर कारोबार की अच्छी शुरुआत हुई। आइए जानते है पूरी खबर।

मुंबईDec 26, 2024 / 10:09 am

Ratan Gaurav

Stock Market Today 26 December

Stock Market Today 26 December

Stock Market Today: आज 26 दिसंबर गुरुवार के दिन शेयर बाजार (Stock Market Today) ने सकारात्मक शुरुआत की है। Nifty ने मंथली एक्सपायरी के दिन शानदार प्रदर्शन किया, जबकि Sensex 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला है। निफ्टी ने 23,800 का स्तर पार कर लिया और 100 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखाई है। बैंक निफ्टी ने नई जनवरी सीरीज की शुरुआत में 500 अंकों से अधिक की उछाल दर्ज की, जिससे बैंकिंग शेयरों ने बाजार (Stock Market Today) को मजबूत समर्थन दिया है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी हरे निशान में बने है, जिससे निवेशकों की धारणा मजबूत बनी हुई है।
ये भी पढ़े:- भगोड़े Vijay Mallya की संपत्ति से कितने हजार करोड़ की रिकवरी हुई? निर्मला सीतारमण ने दिया पूरा हिसाब

अंतरास्ट्रीय बाजारों से संकेत (Stock Market Today)

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय बाजार में यह तेजी देखी गई। गिफ्ट निफ्टी 50 अंक चढ़कर 23,825 के करीब था। डाओ फ्यूचर्स में 40 अंकों की मामूली गिरावट देखी गई, जबकि एशियाई बाजारों में निक्केई 150 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजारों ने मंगलवार को आधे दिन के कारोबार में बढ़त दर्ज की। डाओ जोंस लगातार चौथे दिन 400 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक ने 266 अंकों की छलांग लगाई। इस सकारात्मक रुख ने भारतीय बाजार को मजबूत समर्थन दिया।

कच्चे तेल और धातु बाजार का हाल

कच्चे तेल की कीमतों में 1% की तेजी दर्ज की गई, जिससे यह 73 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया। सोना और चांदी के दाम भी बढ़त के साथ बंद हुए। घरेलू बाजार (Stock Market Today) में सोने की कीमत 150 रुपए बढ़कर 76,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 300 रुपए बढ़कर 89,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

बाजार के लिए प्रमुख ट्रिगर्स

डाओ और नैस्डैक में उछाल: अमेरिकी बाजारों में मजबूती ने भारतीय बाजार को सकारात्मक संकेत दिए।
कच्चे तेल की कीमतें: कच्चे तेल की कीमतें 73.5 डॉलर प्रति बैरल के करीब होने से ऊर्जा सेक्टर में हलचल बनी रही।
निफ्टी की मंथली एक्सपायरी: एक्सपायरी के दिन बाजार में हलचल बढ़ने की संभावना थी।
बैंक निफ्टी की नई सीरीज: जनवरी सीरीज की शुरुआत से बैंकिंग सेक्टर को मजबूती मिली।
एफआईआई की बिकवाली: विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) लगातार सातवें दिन कैश मार्केट में बिकवाली कर रहे हैं, जो बाजार पर दबाव बना सकता है।

बैंकिंग शेयरों का प्रदर्शन

बैंकिंग शेयरों में उछाल से बैंक निफ्टी को बढ़त मिली। प्रमुख बैंकिंग शेयर जैसे एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई में तेजी दर्ज की गई, जिससे बैंक निफ्टी में मजबूती आई।

क्या आगे रहेगा बाजार का रुख?

गुरुवार को निफ्टी की मंथली एक्सपायरी और बैंक निफ्टी की नई जनवरी सीरीज के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। हालांकि, वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेत और घरेलू स्तर पर मजबूत आर्थिक आंकड़ों से बाजार को समर्थन मिल सकता है।
ये भी पढ़े:- पूंजी बाजार में बढ़ी नारी शक्ति, अब नए निवेशकों में एक तिहाई महिलाएं

निवेशकों के लिए सलाह

शेयर बाजार (Stock Market Today) में निवेशकों को सतर्कता के साथ कदम उठाना चाहिए। बैंकिंग और मिडकैप शेयरों में खरीदारी के मौके हो सकते हैं, लेकिन ग्लोबल संकेतों पर नजर बनाए रखना जरूरी है।
Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें। राजस्थान पत्रिका इस लेख में दिए गए किसी भी निवेश निर्णय के लिए जिम्मेदार नहीं है।

Hindi News / Business / Stock Market Today: शेयर बाजार में शानदार शुरुआत, Nifty 23,800 के ऊपर, Bank Nifty में बड़ा उछाल

ट्रेंडिंग वीडियो