OTP based Tatkal bookings : रेलवे टिकट बुकिंग में फर्जीवाड़ा रोकने के प्रयास कर रहा है। Patrika
OTP based authentication for Tatkal bookings : Indian Railways 1 जुलाई से कई नियमों में बदलाव कर रहा है। इसमें सबसे जरूरी बदलाव Tatkal Ticket को लेकर हुआ है। यात्री 1 जुलाई 2025 से बिना Aadhaar Authentication या दूसरी मान्य सरकारी आईडी के टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा रेलवे ने ऐलान किया है कि जुलाई के अंत तक Tatkal टिकट बुकिंग में OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा। यह OTP यात्री के IRCTC अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। यानी जब यात्री Tatkal Ticket बुक कराएंगे तो उनके पास OTP आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद ही टिकट बुक हो पाएगा। पर जो IRCTC Ticket Booking User दूसरे के मोबाइल नंबर या मेल आईडी पर खाता चला रहे, उनका क्या होगा?
IRCTC की साइट पर एक मिनट में होंगे डेढ़ लाख टिकट बुक
यह फैसला उन लाखों IRCTC Users के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है, जो अपने अकाउंट पत्नी, बच्चे या किसी और के मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर चला रहे हैं। OTP आधारित सिस्टम लागू होने के बाद अगर यूजर के पास वह नंबर या ईमेल उपलब्ध नहीं होगा, तो वे OTP नहीं पा पाएंगे और टिकट बुकिंग असंभव हो जाएगी। रेलवे मंत्रालय के निर्देश के बाद यह पूरा सिस्टम पारदर्शिता और सुरक्षा के लिहाज से तैयार किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कदम टिकट दलालों और फर्जी अकाउंट्स पर शिकंजा कसने के लिए उठाया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का निर्देश आने के बाद Indian Railways अपने Ticket Booking System को लगातार अपडेट कर रहा है। इसके तहत Modern Passenger Reservation System (PRS) भी इस साल दिसंबर से लागू हो रहा है। उसके आने के बाद टिकट बुकिंग एक मिनट में 32000 Ticket से बढ़कर डेढ़ लाख हो जाएगी। यानी इसमें 5 गुना की तेजी आ जाएगी।
दूसरे मोबाइल नंबर पर IRCTC Account है तो होगी बड़ी मश्किल
दरअसल, ऐसे खातों की संख्या करोड़ों में है, जो दूसरे मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर चल रहे हैं। इसलिए जिन लोगों का IRCTC खाते में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपना नहीं है, उनके लिए जुलाई अंत से बड़ी मुश्किल खड़ी होने वाली है। क्योंकि टिकट बुक कराने पर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी या दोनों पर OTP आएगा तो उस समय अगर वह मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पास न हुआ तो OTP जान नहीं पाएंगे और टिकट बुक नहीं होगा।
दूसरे के नंबर-मेल पर चल रहे खातों की संख्या आएगी पकड़
जानकारों के मुताबिक IRCTC पर एक खाते के साथ एक ही मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी इस्तेमाल कर सकते हैं। User क्या करते हैं कि कहीं पुरानी ID ब्लॉक हो गई या किसी वजह से उसका पासवर्ड या पिन भूल गए तो वे झट से घर के किसी और सदस्य के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर नया IRCTC Ticket Booking Acoount खोल लेते हैं। इससे उनका पुराना खाता निष्क्रिय हो जाता है, साथ ही वे उसमें दर्ज मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दोबारा इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। IRCTC Tatkal Ticket Booking में OTP सिस्टम आने से ऐसे खातों की संख्या पकड़ में आ पाएगी, जो दूसरे के नंबर-मेल पर चल रहे हैं। इससे IRTCT Server से ऐसे निष्क्रिय खातों को बंद करने में भी आसानी होगी।
Hindi News / Business / पत्नी के मोबाइल नंबर पर चला रहे IRCTC खाता तो आ सकती है ये मुश्किल!