कार में मौजूद है हेलिपैड से लेकर स्विमिंग पूल तक
यह सुपर लिमो सिर्फ लंबाई में ही खास नहीं है, बल्कि इसमें मिलने वाली लग्जरी सुविधाएं इसे और भी अनोखा बनाती हैं। कार में 26 पहिए हैं और दो ताकतवर V8 इंजन लगे हैं जो एक आगे और एक पीछे फिट किया गया है। इसके अंदर हेलिपैड, स्विमिंग पूल, मिनी गोल्फ कोर्स, फ्रिज और टेलीफोन जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इतना ही नहीं, इसमें आराम से 75 से ज्यादा लोग सफर कर सकते हैं।
बनाने और रिस्टोर करने में लगे करोड़ों
इस कार को सबसे पहले साल 1986 में बनाया गया था, और यह 1976 मॉडल कैडिलैक एल्डोराडो पर बेस्ड है। वर्षों बाद इसे दोबारा रिस्टोर करने का काम शुरू किया गया, जो लगभग तीन साल तक चला। इस प्रक्रिया में करीब 2.5 लाख डॉलर यानि लगभग 2 करोड़ रुपये का खर्च आया है। ये भी पढ़ें- ADAS सेफ्टी फीचर्स की डिमांड में बूम, 2030 तक 90% गाड़ियों में होगा इस्तेमाल: नीति आयोग कितनी लंबी है ‘The American Dream’?
शुरुआत में कार की लंबाई करीब 60 फीट थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 100 फीट कर दिया गया। यानि अब यह 30.54 मीटर लंबी है। इस कार को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे बीच से जोड़ा गया है, जिससे यह मोड़ पर आसानी से घूम सकती है।