बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing)
सबस पहले तो बात करें बीएससी नर्सिंग की, इस काम के बारे में आप जानते होंगे। नर्स का काम हेल्थ केयर डिपार्टमेंट में बहुत खास होता है। डॉक्टर को सहायता करने के अलावा मरीज की सेहत और रिकवरी का ध्यान रखना इस पेशे वाले लोगों की मुख्य जिम्मेदारी होती है। एक नर्स हॉस्पिटल, क्लिनिक, रिहैब सेंटर और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में काम करती है। इनकी सैलरी 2.5 लाख से 6 लाख और इससे अधिक भी हो सकती है। यह भी पढ़ें
12वीं के बाद Fighter Pilot कैसे बनें? जानिए शैक्षणिक योग्यता और पूरी प्रक्रिया
साइकोलॉजिस्ट (Psychologist)
मनोवैज्ञानिक आज के समय में एक अच्छा करियर है। काम, करियर और पर्सनल लाइफ में बढ़ते तनाव के कारण हर व्यक्ति कभी न कभी अवसाद, चिंता या किसी प्रकार की मेंटल डिस्ऑर्डर का शिकार हुआ है। ऐसे में समय में मनोवैज्ञानिक जैसे विशेषज्ञ की जरूरत होती है। आज के समय में तो पुलिस थाना, स्कूल, बड़े-बड़े अस्पतालों में भी मनोवैज्ञानिक की जरूरत पड़ती है। मनोवैज्ञानिक की सैलरी सरकारी, प्राइवेट, स्थान, लोकेशन, फर्म आदि के अनुसार अलग-अलग होती है। सामान्य रूप से ये 3 लाख रुपये प्रति वर्ष से 15 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की सैलरी शुरुआत में कमा सकते हैं। यह भी पढ़ें