scriptचंदौली में युवक की हत्या कर फेंकी गई अर्धनग्न लाश बरामद, परिजन चीख चीख ले रहे हैं कातिलों के नाम | Patrika News
चंदौली

चंदौली में युवक की हत्या कर फेंकी गई अर्धनग्न लाश बरामद, परिजन चीख चीख ले रहे हैं कातिलों के नाम

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सराय बन्धवापर में वहीं के रहने वाले युवक पवन कुमार की हत्या कर फेंकी गई अर्धनग्न लाश मिली। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, सूचना पर पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों की चीख पुकार से कोहराम मच गया।

चंदौलीMar 21, 2025 / 04:26 pm

anoop shukla

शुक्रवार को चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में वहीं के 22 वर्षीय युवक पवन कुमार का शव अर्ध नग्न अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया,जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें

निर्दयी बाप ने ही छीन ली नन्हीं जान, अब कभी मम्मी से नहीं मिल पाएगी बेटी

खेत में पड़ी थी हत्या कर फेंकी गई युवक की अर्धनग्न लाश

जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में वहीं के युवक पवन कुमार पुत्र छोटेलाल की हत्या कर फेंकी अर्धनग्न लाश मिली। मृतक का शव सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया। तत्काल घटना की सूचना बलुआ थाना को दी गई, मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। CO सकलडीहा रघुराज भी मौके पर पहुंचे। परिजनों को जानकारी होते ही कोहराम मच गया। हैरानी की बात है कि परिजन इस हत्या के जिम्मेदार लोगों का नाम लेकर सीधे इल्जाम लगा रहे थे। दबे जुबान से यह भी हल्ला है कि मृतक अपने प्रेमिका से मिलने बीती रात को गया था कि इस दौरान दोनों को लड़की के घर वालों ने देख लिया और खेत में ले जाकर पवन की निर्मम हत्या कर दी है। मृतक के परिजनों के इल्ज़ाम को देखते हुए पुलिस ने काफी लोगों को जांच के लिए उठाया है और पूछताछ कर रही है। CO सकलडीहा रघुराज ने बताया कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा।

Hindi News / Chandauli / चंदौली में युवक की हत्या कर फेंकी गई अर्धनग्न लाश बरामद, परिजन चीख चीख ले रहे हैं कातिलों के नाम

ट्रेंडिंग वीडियो