scriptभीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, फूटा ग्रामीणों का गुस्सा | 3 people of same family died tragically in a horrific road accident in chhatarpur, 2 injured | Patrika News
छतरपुर

भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

Road Accident : मध्यप्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता और दो बच्चों को रौंद दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई

छतरपुरApr 18, 2025 / 12:51 pm

Avantika Pandey

Chhatarpur Road Aciident

Chhatarpur Road Aciident

Road Accident : मध्यप्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता और दो बच्चों को रौंद दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से लोगों में आक्रोश है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढें – Big Action : पहली बार सख्त कार्रवाई, जिस स्कूल में बच्ची से रेप, उसमें लगा ताला

फरार ट्रक चालक की तलाश

ये पूरा मामला(Road Accident) छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम औटा पुरवा का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, ये खौफनाक घटना शुक्रवार सुबह 8 बजे की है। एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो बच्चों को गंभीर चोट आई है। हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बमीठा प्रभारी आशुतोष श्रोतीय घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से ट्रक हटाकर शवों को बाहर निकलवाया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

हादसे(Road Accident) के बाद, मृतकों के परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करने लगे। इससे आने-जाने वाले वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। लेकिन मृतक के परिजन 1 करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी के लिए अड़े हुए है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Chhatarpur / भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो