scriptबिहार के सांसद ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘बंदर’, बोले- आगेश्वर-बागेश्वर… | Bihar MP called Dhirendra Shastri a 'monkey', said - Ageshwar-Bageshwar | Patrika News
छतरपुर

बिहार के सांसद ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘बंदर’, बोले- आगेश्वर-बागेश्वर…

Pappu Yadav called Dhirendra Shastri a Monkey: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बिहार के सांसद पप्पू यादव ने बंदर बताया है।

छतरपुरFeb 23, 2025 / 06:22 pm

Himanshu Singh

Pappu Yadav called Dhirendra Shastri a Monkey
Pappu Yadav called Dhirendra Shastri a Monkey: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के प्रमुख संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने अलग-अलग बयानों के कारण चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। इसी बीच बिहार के सांसद ने महाकुंभ को लेकर दिए विवादित बयान में पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बंदर बता दिया है।

पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया बंदर


बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हमको तो समझ में नहीं आता है कि आप लोग किस आगेश्वर-बागेश्वर की बात करते हैं। ये आस्था से जुड़ी चीज है। जब बागेश्वर और उसके मां-बाप पैदा नहीं हुए थे। तब से कुंभ चला आ रहा है। इसको कुंभ का क्या पता, ये लोग तो बंदर है। हम ऐसे बाबाओं को बंदर कहते है, जो कुछ भी बोल देता है। पब्लिक और गरीब के बारे में, इसलिए हम बंदर आदि का चर्चा नहीं करते हैं।

लोकसभा में पप्पू यादव उठा चुके हैं सीहोर का मामला


दरअसल, साल 2024 के दिसंबर महीने में सीहोर जिले के आष्टा में मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा का शव 13 दिसंबर को फंदे पर लटका मिला था। इससे पहले 5 दिसंबर को ईडी द्वारा उनके इंदौर और सीहोर के ठिकानों में छापा मारा था। इसका मुद्दा पप्पू यादव ने लोकसभा में उठाया था।
बता दें कि, रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में बने कैंसर अस्पताल का उद्धाटन किया है। उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से वादा किया है कि वह उनकी बारात में भी आएंगे।

Hindi News / Chhatarpur / बिहार के सांसद ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘बंदर’, बोले- आगेश्वर-बागेश्वर…

ट्रेंडिंग वीडियो