धीरेंद्र शास्त्री की शादी में आएंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए लिखा कि खैर साथियों, ये बहुत बड़ा अवसर है बहुत बड़ा काम है। संकल्प बड़ा हो, संतों का आशीर्वाद हो। प्रभु की कृपा हो तो समय सीमा में सब पूर्ण होता है और आपने कहा है कि इसके उद्घाटन में मैं आऊं और दूसरा कहा कि उनकी (पंडित धीरेंद्र शास्त्री) की बारात में मैं आऊं। मैं आज सार्वजनिक रूप से वादा करता हूं कि दोनों काम कर दूंगा।
धीरेंद्र शास्त्री की शादी करवाना चाहती हैं मां
जब पीएम नरेंद्र मोदी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मां से मिले तो उन्होंने मजाक करते कहा कि आपके मन में क्या चल रहा है, उसकी पर्ची मेरे पास है। बेटे की शादी करवाना चाहती हैं। माना जा रहा है कि जल्द धीरेंद्र शास्त्री शादी कर सकते हैं। अब तो उनसे पीएम नरेंद्र मोदी भी शादी करेंगे। हालांकि, शादी की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है।