scriptएमपी में छुआछूत का मामला, सरपंच ने 20 लोगों का करवाया सामाजिक बहिष्कार | Case of untouchability in Chhatarpur MP | Patrika News
छतरपुर

एमपी में छुआछूत का मामला, सरपंच ने 20 लोगों का करवाया सामाजिक बहिष्कार

Untouchability Practice: छतरपुर के एक गांव में छुआछूत का मामला देखने को मिला जहां सरपंच ने 20 ग्रामीणों का सामाजिक बहिष्कार करवा दिया क्योंकि उन्होंने एक दलित व्यक्ति के हाथ से प्रसाद ग्रहण किया था।

छतरपुरJan 08, 2025 / 05:09 pm

Akash Dewani

Case of untouchability in Chhatarpur MP
Untouchability Practice: मध्य प्रदेश के छतरपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सटई थाना क्षेत्र के एक गांव में छुआछूत का मामला देखने को मिला है। यहां सरपंच संतोष तिवारी ने एक दलित व्यक्ति के हाथ से प्रसाद ग्रहण करने पर 20 लोगों का सामाजिक बहिष्कार करवा दिया।
सरपंच के आदेश के बाद उन्हें किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में नहीं बुलाया जा रहा है। इस सामाजिक बहिष्कार के कारण वे मानसिक प्रताड़ना झेलने को मजबूर हैं। पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत छतरपुर एसपी कार्यालय में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 4 महीनों से उनका बहिष्कार किया जा रहा है।
ये भी पढ़े- मंगल दोष-विवाह दोष दूर कराने विख्यात हो रहा एमपी का यह स्थान, उमड़ रहे भक्त- हो रही धनवर्षा

यह है पूरा मामला

मामला सटई थाना क्षेत्र के अतरार गांव का है। जगत अहिरवार नामक दलित व्यक्ति ने 20 अगस्त 2024 को गांव के हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और मंदिर के पुजारी समेत 20 लोगों को बांटा। प्रसाद खाने वाले सभी लोगों का सामाजिक बहिष्कार करने का आदेश दिया गया।पीड़ितों ने 7 जनवरी 2025 को एसपी से मामले की शिकायत की।
 शिकायत में पीड़ित जगत अहिरवार ने बताया कि सरपंच संतोष तिवारी ने उसका और जिसने भी प्रसाद खाया उसका और जिसने भी उसके हाथ से प्रसाद लिया था उसका सामाजिक बहिष्कार करवा दिया। इस वजह से उसे मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसने इसकी शिकायत सटई थाने में की थी लेकिन इसके बाद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। वहीं इस मामले को लेकर सरपंच का कहना है कि पीड़ित द्वारा उस पर लगाए गए आरोप झूठे हैं और वह पुरानी राजनीतिक दुश्मनी का बदला ले रहा है।
ये भी पढ़े- लेडी ट्रैफिक कॉन्स्टेबल से अफेयर, युवक ने सुसाइड नोट में लिखीं हैरान कर देने वाली बातें

पुलिस कर रही जांच

मामले को लेकर बिजावर एसडीओपी शशांक जैन ने बताया कि पीड़ितों ने एसपी कार्यालय में मामले की जानकारी दी है। उनका कहना है कि यह गंभीर मामला है और तत्काल जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Chhatarpur / एमपी में छुआछूत का मामला, सरपंच ने 20 लोगों का करवाया सामाजिक बहिष्कार

ट्रेंडिंग वीडियो