ये भी पढें – टेलीग्राम पर बिक रहे बोर्ड परीक्षा के पेपर, 80% सही सवाल का दावा ये भीषण सड़क हादसा छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कादरी का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ से बागेश्वर धाम दर्शन करने के लिए आए थे। वे सभी रविवार अलसुबह भोपाल के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान उनकी कार के सामने अचानक गाय आ गई, जिसको बचाने की कोशिश में कार पलट गई। हादसे में भौंरी, थाना खजूरी भोपाल निवासी महेश पिता नर्मदा प्रसाद पटेल (60) की मौके पर मौत हो गई। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि दुर्घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को सागर मेडिकल कॉलेज और झांसी रेफर किया गया है।
ये भी पढें – VVIP के लिए विशेष रूट की व्यवस्था, कई रास्ते रहेंगे डायवर्ट, सिर्फ इन्हें मिलेगी एंट्री हादसे में ये हुए घायल
- हादसे में पूजा (40) पति गोवर्धन पटेल (रायसेन)
- गोवर्धन (43) पिता काशीराम पटेल (रायसेन)
- सलती भाई (50) पति काशीराम
- कृपा पिता गोवर्धन कुमार
- पार्वती (60) पिता नर्मदा पटेल
- लिता (45) पति महेश कुमार
- सूरज पिता नारायण
- नर्मदा प्रसाद (75) पिता मूलचंद कुमार
- हेमंत (20) नर्मदा प्रसाद
- रंजीत (35) पिता मुंशीलाल