scriptएमपी के सबसे बड़े ब्रिज पर भीषण एक्सीडेंट, युवक का सिर कटकर कार में फंसा | First death in Ambedkar Bridge accident speeding car drag bike rider 20 meters after hitting | Patrika News
भोपाल

एमपी के सबसे बड़े ब्रिज पर भीषण एक्सीडेंट, युवक का सिर कटकर कार में फंसा

Ambedkar Bridge Accident : राजधानी के सबसे बड़े अम्बेडकर फ्लाईओवर पर शनिवार रात को हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब युवक कोहेफिजा स्थित ऑफिस से मंडीदीप स्थित अपने घर लौट रहा था।

भोपालFeb 21, 2025 / 06:22 pm

Faiz

Ambedkar Bridge Accident
Ambedkar Bridge Accident : मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अंबेडकर ब्रिज ( जीजी फ्लाइओवर ) पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की मौत हो गई। घटना के बाद चालक अपनी कार मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल रवाना कर मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।
भोपाल के एमपी नगर थाना इलाके में नए अंबेडकर ब्रिज पर यह पहला भीषण हादसा है। यहां पीछे से आ रही बेलगाम दौड़ती इको कार ने पहले बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी, जिसके चलते बाइक चालक आगे चल रही डीएसपी की कार में जा टकराया। टक्कर लगते ही जब वो जमीन पर गिरा तो उसका हेलमेट भी निकलकर गिर गया। दोबारा पीछे से आ रही उसी कार की चपेट में आ गया। युवक का सिर कार के बोनट में फंस गया था। जब तक कार नियंत्रित हुई वो लगभग 20 मीटर तक बाइक चालक को घसीटकर ले गई। बोनट में सिर फंसने से उसकी गर्दन कटकर अलग हो गई। जिसने भी यह नजारा देखा वो सिहर गया था।

10 दिन पहले ही लगी थी नौकरी, दर्दनाक मौत

मामले की जांच में जुटे एमपी नगर थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा का कहना है कि हादसे में जान गंवने वाला युवक 26 वर्षीय निरंजन प्रजापति है, जो मंडीदीप का रहने वाला था और सॉफ्टवेयर डेवलपर था। करीब 10 दिन पहले ही उसकी नौकरी लगी थी। गुरुवार रात वह कोहेफिजा स्तिथ अपनी कंपनी से काम करने के बाद बाइक से अपने घर मंडीदीप लौट रहा था, तभी अम्बेडकर फ्लाईओवर पर वो हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के सबसे बड़े ब्रिज पर भीषण एक्सीडेंट, युवक का सिर कटकर कार में फंसा

ट्रेंडिंग वीडियो