scriptसांड के हमले में बुजुर्ग घायल, हालत गंभीर | Patrika News
छतरपुर

सांड के हमले में बुजुर्ग घायल, हालत गंभीर

छतरपुर. बकस्वाहा नगर में आवारा मवेशियों के कारण ट्रैफिक जाम व दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार बढ़ीं हैं। लेकिन अब नगर में आवारा पशुओं की समस्या अत्याधिक गंभीर हो गई है। हाल ही में एक काले रंग के सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

छतरपुरMar 01, 2025 / 07:28 pm

Suryakant Pauranik

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

नगर में आवारा मवेशियों का आतंक, आए दिन हो रहीं घटनाएं

छतरपुर. बकस्वाहा नगर में आवारा मवेशियों के कारण ट्रैफिक जाम व दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार बढ़ीं हैं। लेकिन अब नगर में आवारा पशुओं की समस्या अत्याधिक गंभीर हो गई है। हाल ही में एक काले रंग के सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सीसीटीवी फुटेज में बैल को बुजुर्ग को पीछे से धक्का देते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद वे गिर पड़े और बेहोश हो गए। इस घटना में बुजुर्ग को कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। नागरिकों ने नगर प्रशासन से आवारा पशुओं को पकडऩे और सुरक्षित स्थानों पर भेजने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
बता दें कि इन घटनाओं की रोकथाम के लिए आवारा मवेशियों को शहर से बाहर ले जाकर गोशालाओं में शिफ्ट किया जाना था। ताकि सड़क पर आवारा मवेशियों की समस्या का समाधान हो सके। लेकिन नगर में इस प्रकार की कोई कार्रवाई न होने से नगर की सड़कों पर आवारा मवेशियों का जमघट लगा रहता है, जिससे ट्रैफिक समस्या तो खड़ी हो ही रही है इसके साथ अब हिंसक घटनाएं भी सामने आ रहीं हैं।

Hindi News / Chhatarpur / सांड के हमले में बुजुर्ग घायल, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो