scriptपीएम नरेंद्र मोदी आएंगे बागेश्वर धाम, खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लगाई मुहर, Video | PM Narendra Modi Bageshwar Dham tour Pandit Dhirendra Shastri confirmed program see Video | Patrika News
छतरपुर

पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे बागेश्वर धाम, खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लगाई मुहर, Video

PM Narendra Modi Bageshwar Dham Tour : बागेश्वर धाम में बनने वाले बुंदेलखंड के पहले निशुल्क कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करने पीएम नरेंद्र मोदी 23 फरवरी 2025 को आएंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, वीडी शर्मा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने बागेश्वर धाम पहुंचे हैं।

छतरपुरFeb 12, 2025 / 05:10 pm

Faiz

PM Narendra Modi Bageshwar Dham Tour
PM Narendra Modi Bageshwar Dham Tour : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में जल्द ही 200 करोड़ की लागत से मल्टी स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल बनने जा रहा है। खास बात ये है कि, इस भव्य अस्पताल का भूमिपूजन करने 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम आ रहे हैं। इस बात की पुष्टि खुद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कर दी है।
पंडित शास्त्री ने बताया कि, बुंदेलखंड का पहला कैंसर अस्पताल बागेश्वर धाम में बनने जा रहा है। खास बात ये है कि, इसका भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यही नहीं, पंडित शास्त्री ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें विश्वामित्र बताया। यही नहीं, अपनी बात को सिद्ध करने के लिए उन्होंने भारत की वैश्विक भूमिका का उदाहरण भी दिया। आगे पंडित शास्त्री ने बताया कि, इन्हीं व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा भी बागेश्वर धाम आए हैं।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कही ये बात

आपको ये भी बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी के बाद आगामी 26 फरवरी को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी बागेश्वर धाम पहुंचेंगी। वो भी बागेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी।
यह भी पढ़ें- पत्नी और सास की बेरहमी से पिटाई, पति ने सड़क पर बरसाए डंडे, Video Viral

कैंसर के मरीजों का यहां होगा मुफ्त इलाज

PM Narendra Modi Bageshwar Dham Tour
आपको बता दें कि, 200 करोड़ की लागत से बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल को खजुराहो और आसपास के क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है। इसे बुंदेलखंड का पहला कैंसर अस्पताल बताया जा रहा है। जानकारी ये भी सामने आई है कि, अस्पताल का निर्माण 3 सा में पूरा होगा। अस्पताल में कैंसर के मरीजों का मुफ्त इलाज होगा। साथ ही फूड कोर्ट, सोलर पार्किंग-शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि व्यवस्थाओं के साथ आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

Hindi News / Chhatarpur / पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे बागेश्वर धाम, खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लगाई मुहर, Video

ट्रेंडिंग वीडियो