scriptटीआई अरविंद कुजूर मामले में पुलिस ने आशी राजा और सोनू ठाकुर गिरफ्तार | Patrika News
छतरपुर

टीआई अरविंद कुजूर मामले में पुलिस ने आशी राजा और सोनू ठाकुर गिरफ्तार

यह गिरफ्तारी सोमवार की सुबह पन्ना जिले के अमानगंज से हुई, दोनों को छतरपुर लाया गया, जहां ओरछा रोड थाना में दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की है।

छतरपुरMar 11, 2025 / 11:16 am

Dharmendra Singh

accused

राजा और सोनू ठाकुर

6 मार्च को कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने प्रमुख संदेही आशी राजा और सोनू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सोमवार की सुबह पन्ना जिले के अमानगंज से हुई, दोनों को छतरपुर लाया गया, जहां ओरछा रोड थाना में दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की है।

सीएसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

सीएसपी अमन मिश्रा ने आशी राजा और सोनू ठाकुर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना ओरछा रोड पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इन दोनों आरोपितों के अलावा उनके कुछ सहयोगियों को भी पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है। सीएसपी मिश्रा के मुताबिक अब तक 10 से 15 लोगों से संदेह के आधार पर पूछताछ की जा चुकी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले का खुलासा किया जाएगा।

कार के साथ पकड़ा गया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आशी राजा और सोनू ठाकुर को सफारी स्ट्रोम कार के साथ पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि क्या यह आत्महत्या थी या इसमें किसी अन्य कारण का हाथ था। अरविंद कुजूर की मौत के बाद से पूरे जिले में इस मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे थे, और अब पुलिस द्वारा संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद मामले के बारे में नई जानकारी सामने आ सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले से जुड़ी अन्य अहम जानकारी सामने आएगी, जिससे मृतक की मौत के कारणों का पर्दाफाश किया जा सकेगा।

गठेवरा का बदमाश है ड्रग्स कारोबार का सूत्रधार


पुलिस सूत्रों के मुताबिक 3-4 लड़कियों का गिरोह गठेवरा के एक गुंडे के संरक्षण में उक्त तस्करी में लिप्त हैं। पता चला है कि युवतियों का एक समूह शहर में आगरा, भोपाल एवं राजस्थान से एमडी ड्रग का पैकेट लाता था। चूंकि युवतियों की जांच गंभीरता से नहीं होती है, इसलिए ये पकड़ी नहीं गई। पुलिस अब संदेहियों से लगातार पूछताछ कर घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र कर रही है। इस पूरे खेल में गठेवरा निवासी गुंडा का रोल बताया जा रहा है, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है।

एमडी ड्रग के एक पैकेट की कीमत 2 करोड़ रुपए


युवतियों के इस समूह के चलते शहर में महंगी ड्रग्स का बड़ा कारोबार होने का संदेह है। एक पैकेट की कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। घटना के दिन टीआई भी नशे में थे, इसी के चलते वह धैर्य खो बैठे और मौत को गले लगा लिया। सवाल है कि आखिर शहर में यह महंगी अवैध ड्रग्स कैसे आ रही थी और किसके संरक्षण में यह अवैध कारोबार फलफूल रहा है। आखिर पुलिस इन अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई से क्यों बच रही है, जिसका संरक्षणकारी फायदा उठा रहे हैं।

Hindi News / Chhatarpur / टीआई अरविंद कुजूर मामले में पुलिस ने आशी राजा और सोनू ठाकुर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो