पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की सूचना पर खजुराहो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे मामले वन विभाग की अनदेखी के कारण लगातार हो रहे हैं। मृतक अखिलेश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। परिजनों ने शिकारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानवरों का शिकार करने के लिए बिजली के तारों का जाल बिछाया था, जिसकी चपेट में आकर अखिलेश की जान चली गई। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।