scriptएमपी में एकसाथ टूटा 600 कपल्स का दिल, 3 दिन बाद थी शादी… | mp news 600 couples hearts broke together their wedding was scheduled for 3 days later | Patrika News
छिंदवाड़ा

एमपी में एकसाथ टूटा 600 कपल्स का दिल, 3 दिन बाद थी शादी…

MP News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में चौकानें वाला मामला सामने आया है। यहां पर अचानक 600 कपल्स की शादी रोकने का आदेश आ गया…जानें पूरा मामला

छिंदवाड़ाMar 05, 2025 / 08:43 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से ऐसा मामला सामने आया है। जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे। 600 कपल्स अपनी शादी के सपने देख रहे थे। अचानक ही एक आदेश आया और उनके सपनों पर पानी फिर गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत होने वाले कार्यक्रम को कैंसिल करते हुए अगले महीने शिफ्ट कर दिया गया है।
दरअसल, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह का परसिया में 7 मार्च को आयोजन होना था। इसके लिए करीब 600 कपल्स ने रजिस्ट्रेशन करवाए थे। एक सरकारी आदेश आते ही कपल्स के सपने चूर-चूर हो गए। शादी की परंपराएं शुरु कर दी गई थी। कार्ड भी बांटे जा चुके थे। अचानक तीन पहले शादी के कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया। इससे कपल्स में जमकर आक्रोश देखने मिला।

परसिया विधायक बोले- शादी का सपना सबसे बड़ा


अचानक परसिया विधायन सोहन वाल्मिक भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कहा कि शादी सबसे बड़ा सपना होता है। लड़के-लड़कियों की भावनाओं से खिलवाड़ करना अच्छी बात नहीं है। अगले विवाह सम्मेलन को स्वीकार नहीं करेंगे। इस मामले को लेकर जन आंदोलन करेंगे।

7 मार्च को होगा विरोध


सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थगित होने के विरोध में 7 मार्च को परासिया विधायक की मौजूदगी में मां सिद्धेश्वरी मंदिर से रैली निकाली जाएगी। फिर एसडीएम कार्यालय में धरना देकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Hindi News / Chhindwara / एमपी में एकसाथ टूटा 600 कपल्स का दिल, 3 दिन बाद थी शादी…

ट्रेंडिंग वीडियो