scriptएमपी में मम्मी ने बेटियों को इतना मारा कि एक की हो गई मौत.. | mp news mother beated her two daughters badly one died | Patrika News
छिंदवाड़ा

एमपी में मम्मी ने बेटियों को इतना मारा कि एक की हो गई मौत..

mp news: मां ने छोटी बेटी की गला दबाकर हत्या की फिर बड़ी बेटी के सिर पर तवा मारा और खुद भी फिनाइल पी लिया…।

छिंदवाड़ाMar 06, 2025 / 05:55 pm

Shailendra Sharma

chhindwara
mp news: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी दो मासूम बेटियों पर हमला कर दिया और फिर खुद भी फिनाइल पी लिया। घटना में एक बेटी की मौत हो गई है जबकि दूसरी बेटी व मां दोनों अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। दिलदहला देने वाली इस वारदात की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। पुलिस ने घटना का पता चलते ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छिंदवाड़ा शहर के लालबाग क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार शाम यहां रहने वाली निशा साहू नाम की महिला ने घर पर पहले अपनी छोटी बेटी नम्रता साहू उम्र 3 साल गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी बड़ी बेटी अमृता उम्र 10 का भी गला दबाने का प्रयास किया और फिर उसके सिर पर तवे से हमला कर दिया। घटना के बाद मां निशा ने खुद भी फिनाइल पी लिया । घटना के वक्त निशा का पति सुमित साहू ट्रांसपोर्ट में नौकरी करने के लिए गया था।

यह भी पढ़ें

‘सैलरी चाहिए तो ग्राहकों के साथ संबंध बनाओ’…स्पा सेंटरों का काला सच…



ड्यूटी करके जब पति सुमित घर वापस आया तो काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। उसने खिड़की से झांक कर देखा तो बड़ी बेटी लहूलुहान हालत में पड़ी थी जिसने मां के द्वारा पीटने की बात बताई। सुमित साहू ने दरवाजा तोड़ा तथा अपने साले को सूचना दी। इसके बाद निशा, अमृता और छोटी बेटी नम्रता को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने छोटी बेटी नम्रता को मृत घोषित कर दिया। वहीं बड़ी बेटी अमृता व मां निशा का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दंपती के बीच रोजाना विवाद होता था जिसके कारण ये घटना हुई है।

Hindi News / Chhindwara / एमपी में मम्मी ने बेटियों को इतना मारा कि एक की हो गई मौत..

ट्रेंडिंग वीडियो