scriptगर्मी में शहरी-ग्रामीण इलाकों में बनेगा पेयजल संकट,अमृत 2.0 की निर्माण एजेंसी ने चालू नहीं किया काम | Patrika News
छिंदवाड़ा

गर्मी में शहरी-ग्रामीण इलाकों में बनेगा पेयजल संकट,अमृत 2.0 की निर्माण एजेंसी ने चालू नहीं किया काम

-प्रोजेक्ट में 180 किमी का वितरण सिस्टम और कन्हरगांव डैम की मेन पाइप लाइन सुधारने का प्लान

छिंदवाड़ाFeb 18, 2025 / 11:13 am

manohar soni

छिंदवाड़ा.गर्मी करीब है…हर बार की तरह कुछ शहरी और ग्रामीण इलाकों में हमेशा की तरह पेयजल संकट बनेगा। इस माहौल में अब तक अमृत 2.0 पेयजल परियोजना की निर्माण एजेंसी ने अपना काम चालू नहीं किया है। इसके बिना पेयजल संबंधी शिकायतों से नगर निगम की सांसे फूल जाएगी।
शहरी पेयजल सुविधा विस्तार आधारित 74 करोड़ रुपए की अमृत 2.0 योजना का ठेका दिल्ली की जियो मिलर कंपनी को मिला है। इसके वर्क आर्डर नगर निगम ने जारी कर दिए हैं। अब पूरा मामला इसकी ड्राइंग डिजाइन पर टिका है, जिसे स्थानीय अधिकारियों की ओर से पहले भोपाल भेजा जाना है, जहां इसका अप्रूव होगा। फिर निर्माण एजेंसी काम शुरू कर पाएगी। इस प्रक्रिया में कितना समय लग पाएगा, ये तो नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी जाने लेकिन गर्मी में पेयजल संकट बनने पर शहरी-ग्रामीण इलाकों में पानी की हायतौबा मचेगी। जिससे निपटना निगम के लिए चुनौतीपूर्ण और मुश्किल होगा।
…….
दो साल की मशक्कत के बाद 74 करोड़ आया बजट
बताते है कि पिछले साल 2023 में इस योजना में पहले 110 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट बनाया गया था। जिस पर केन्द्र सरकार ने केवल 64 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी। इसके बाद यह मामला राज्य सरकार के पास गया। काफी मशक्कत के बाद सरकारी बजट केवल 74 करोड़ रुपए तक आया। इसके बाद इस राशि के अनुरूप प्रोजेक्ट को राज्य तकनीकी समिति के समक्ष रखा गया। जिस पर दो माह पहले ही उसे मंजूर किया गया। फिर एजेंसियों के टेंडर में जियो मिलर दिल्ली को इसका ठेका मिला।
………..
ये हैं योजना…तालाब,ड्रिस्टीब्यूशन और वितरण सिस्टम

इस योजना में तीन फैक्टर पर काम होगा। इनमें पहला खजरी तालाब को पुर्नजीवित करने इसका उन्नयन होगा। जिसमें पाथ वे का निर्माण भी होगा। दूसरा फैक्टर अमृत 1.0 में शेष रह गए गांवों और शहरी इलाकों में पानी टंकी और पाइप लाइन विस्तार का 180 किमी का वितरण सिस्टम तैयार होगा। साथ ही पाठाढाना, बजरंग नगर, शक्कर मिल टेकरी, आदर्श नगर और जेल के पास पानी टंकी बनेगी। तीसरा फैक्टर भरतादेव 11 एमएलडी प्लांट का संधारण तथा भरतादेव प्लांट से लेकर कन्हरगांव डैम तक क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को बदला जाएगा।
……
57 पेयजल टंकी से 37 हजार नल कनेक्शन
निगम की जानकारी के अनुसार इस योजना में पहले नगर निगम के रिकार्ड के अनुसार 48 वार्ड की 2.76 लाख आबादी को पेयजल आपूर्ति करने घरेलू और सार्वजनिक रूप से 37678 नल कनेक्शन दिए गए हैं। कन्हरगांव और माचागोरा डैम का पानी 57 पेयजल टंकी तथा 100 बोर के माध्यम से घर-घर पहुंचता है। प्रति व्यक्ति पानी की राष्ट्रीय औसत खपत 135 लीटर है।
……
इनका कहना है…
अमृत 2.0 योजना की निर्माण एजेंसी का ड्राइंंड डिजाइन संबंधी कार्य शेष है। इसे जल्द अप्रूव के लिए भोपाल भेजा जाएगा, जहां की स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा।
-विवेक चौहान, सहायक यंत्री और पेयजल प्रभारी नगर निगम छिंदवाड़ा।

Hindi News / Chhindwara / गर्मी में शहरी-ग्रामीण इलाकों में बनेगा पेयजल संकट,अमृत 2.0 की निर्माण एजेंसी ने चालू नहीं किया काम

ट्रेंडिंग वीडियो