scriptराजस्थान में SBI बैंक में डकैती की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या था प्लान | 5 accused arrested while planning robbery in SBI bank in Rajasthan, know what was the plan | Patrika News
चित्तौड़गढ़

राजस्थान में SBI बैंक में डकैती की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या था प्लान

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गैंग के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एसबीआई बैंक के गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की योजना बनाई थी।

चित्तौड़गढ़Apr 25, 2025 / 04:39 pm

Santosh Trivedi

bank robbery
चित्तौड़गढ़/बेगूं। चोरी, नकबजनी, लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गैंग के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बेगू में एसबीआई बैंक के गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और मध्य प्रदेश के जिला नीमच में वारदातें करना कबूल किया। आरोपियों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल, दो तलवारें, एक छुरी, एक रस्सी और लाल मिर्च पाउडर बरामद किया गया है।

डकैती की 19 वारदातें करना कबूल किया

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बुधवार रात को थानाधिकारी शिवलाल मीणा को सूचना मिली। इस पर पुलिस जाप्त ने नीलकंठ महादेव मन्दिर के सामने रावला बावड़ी के पीछे बनी 10 फीट ऊंची दीवार की ओट में छीपे प्रेमचन्द पुत्र पन्नालाल कंजर निवासी दुधीतलाई बिजयपुर, राजू पुत्र कुंचा कंजर निवासी रावडदा, सुनील पुत्र गरूडीया कंजर निवासी मंडावरी, बॉबी देओल पुत्र हंसराज उर्फ हंसिया कंजर निवासी मंडावरी तथा हिम्मतिया पुत्र काना कंजर निवासी मंडावरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, अजमेर व मध्यप्रदेश के जिला नीमच मे चोरी, नकबजनी व लूट, डकैती की कुल 19 वारदातें करना कबूल किया । आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है, अन्य वारदातों के भी खुलने की सम्भावना है।

इन वारदातों को दिया था अंजाम

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कई वारदातें कबूली हैं, जिनमें भैसरोडगढ़ में व्यक्ति से 5 लाख नकदी और सोने के आभूषण लूटना। बेगू में महिला से 92,968 रुपये और मोबाइल लूटना। बेगू में सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी करना। सामरिया कलां में विद्युत ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करना। पारसोली में बैंक में चोरी और तोड़फोड़ करना। मांडलगढ़ में महिला से सोने के आभूषण लूटना। बिजयनगर में दंपति से मारपीट कर जेवरात लूटना। रायपुर से मोटरसाइकिल लूटना। बिगोद में दंपति से मारपीट कर आभूषण लूटना। तथा बिजौलिया में कई वारदातें करना, जिनमें महिलाओं और किसानों से आभूषण लूटना शामिल है।

Hindi News / Chittorgarh / राजस्थान में SBI बैंक में डकैती की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या था प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो