scriptChittorgarh: मानसून में बैरन बनी बारिश, मौसम की मस्ती बनी मातम, बुझ गए चार चिराग | Chittorgarh: Rain became a bane in monsoon, the fun of the season turned into mourning, three nursing students drowned in the waterfall | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Chittorgarh: मानसून में बैरन बनी बारिश, मौसम की मस्ती बनी मातम, बुझ गए चार चिराग

चित्तौड़गढ़ जिले में बिजौलियां टापू बन गया वहीं तेज बारिश से कस्बे की पल की नदी छाई-बाई की नदी में तेज बहाव से दो युवक बह गए। दूसरी तरफ चंदेरिया में झरने में नहाने उतरे 3 नर्सिंग छात्र पानी के तेज वेग में डूब गए।

चित्तौड़गढ़Jul 15, 2025 / 08:27 am

anand yadav

चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश से नदियां उफान पर, पत्रिका फोटो

चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश से नदियां उफान पर, पत्रिका फोटो

राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर तेज होते ही अब बारिश जानलेवा साबित हो रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार को तीन जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर अतिभारी बारिश होने की चेतावनी दी है वहीं दस से ज्यादा जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की आशंका हो लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। चित्तौड़गढ़ जिले में बिजौलियां टापू बन गया वहीं तेज बारिश से कस्बे की पल की नदी छाई-बाई की नदी में तेज बहाव से दो युवक बह गए। दूसरी तरफ चंदेरिया में झरने में नहाने उतरे 3 नर्सिंग छात्र पानी के तेज वेग में डूब गए।

बिजौलियां बना टापू, दो युवक बहे

बिजौलियां क्षेत्र में सोमवार को हुई तेज बारिश से बिजौलियां टापू बन गया। कस्बे की पल की नदी छाई-बाई की नदी, मुक्तिधाम के पास पुलिया पर ओवर फ्लो हो जाने से यातायात अवरुद्ध हो गया। रोडवेज बसों का आवागमन भी प्रभावित हुआ। छाई बाई की नदी के तेज बहाव के कारण दो व्यक्ति बह गए। जो आगे जाकर 300 फीट की दूरी पर पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई। मौके पर तहसीलदार ललित डिडवानिया, थाना प्रभारी लोकपाल सिंह अपने दल के साथ पहुंचे।
एसडीआरएफ टीम की मदद से बिजौलियां निवासी नीरज रावणा राजपूत को निकाल लिया गया और दूसरे का प्रयास जारी था। बारिश के कारण विंध्यवासिनी मंदिर में करीब तीन फीट पानी भर गया। माताजी की प्रतिमा का मात्र चेहरा नजर आ रहा था। दिगंबर जैन पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र पर पूरे परिसर में अपनी भारी मात्रा में भर गया। रेवा नदी ओवरफ्लो होकर बह रही है। बारिश से खेतों में पानी भर गया।
मानसून ने ली करवट, मूसलाधार बारिश का दौर, पत्रिका फोटो

नर्सिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत

जिले की उप नगरीय बस्ती चंदेरिया के एक नर्सिंग कॉलेज में भविष्य संवारने के लिए नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे तीन युवक नीलिया महादेव में झरने के पानी की गहराई को नहीं भांप सके। देखते ही देखते तीनों चिराग पानी में ही बुझ गए। पुलिस की ओर से हादसे की सूचना पाकर मृतक युवकों के घर वालों के भी होश उड़ गए। झरने में डूबे एक छात्र का शव तो बाहर निकाल लिय गया जबकि दो अन्य छात्रों के शवों की तलाश देर रात तक जारी थी। रावतभाटा में बरसाती नाले के पानी में बहने से बारह वर्षीय बालक की मौत हो गई।

पुल क्षतिग्रस्त हुआ आवागमन ठप

बरूंदनी कस्बे में भारी बारिश होने के बाद मेज नदी में झंझोला मांगटला के मध्य निर्मित पुल पर पानी बहने लगा। पुल पर आए पानी से पुल क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि पुल का अधिकांश हिस्सा टूट कर नदी में बह गया।
चित्तौड़गढ़ जिले में भारी बारिश, पत्रिका फोटो

तीन जिलों में रेड, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मंगलवार को अजमेर, नागौर और पाली जिले में अतिभारी बारिश की आशंका को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़कोटा, राजसमंद, सिरोही, टोंक, बीकानेर, जालोर और जोधपुर जिले में भारी बारिश की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने व सावधानी बरतने की अपील की है।

सिविल डिफेंस टीम ने दो लोगों को बचाया

नीलिया महादेव में सोमवार को सिविल डिफेंस की टीम ने झरने में डूब रही महिला व युवक को बचा लिया। जानकारी के अनुसार सोमवार को सिविल डिफेंस टीम ने झरने में डूबे युवकों की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान वहां झरने में नहा रही महिला व युवक अचानक पानी का बहाव तेज होने से बहने लगे। मौजूद सिविल डिफेंस के गौताखोरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिले के रावतभाटा में मूसलाधार बारिश के कारण गली-मोहल्लों और सड़कों पर पानी भर गया। इस दौरान कुहार मोहल्ला निवासी बारह वर्षीय बालक हनी पुत्र चन्द्रभान सिंह खेलते समय पानी के बहाव में बहता हुआ बरसाती नाले में चला गया। मौके पर पहुंची एसडीआरफ की टीम ने बरसाती नाले से बालक का शव निकाला।

Hindi News / Chittorgarh / Chittorgarh: मानसून में बैरन बनी बारिश, मौसम की मस्ती बनी मातम, बुझ गए चार चिराग

ट्रेंडिंग वीडियो