scriptराजस्थान के इस जिले की प्यास बुझाएगा ब्राह्मणी बैराज, पहाड़ों को काटकर बनेगी 55KM लंबी टनल, बीसलपुर बांध भी रहेगा लबालब | Ramjal Setu Project: Bhilwara district will get water from Brahmani Barrage, Bisalpur dam will also remain full | Patrika News
चित्तौड़गढ़

राजस्थान के इस जिले की प्यास बुझाएगा ब्राह्मणी बैराज, पहाड़ों को काटकर बनेगी 55KM लंबी टनल, बीसलपुर बांध भी रहेगा लबालब

Ram Jal Setu Project: भीलवाड़ा जिले में जल्द ही पानी की किल्लत दूर होने वाली है। इसके लिए सरकार ने खास प्लान बनाया है।

चित्तौड़गढ़Feb 09, 2025 / 09:51 am

Anil Prajapat

Brahmani-Barrage-1
चित्तौड़गढ़। जिले में रावतभाटा के श्रीपुरा में बनने वाले ब्राह्मणी बैराज में राणा प्रताप सागर बांध के अप स्ट्रीम क्षेत्र सेडल डेम से कैनाल के जरिए पहुंचाए जाने वाले चंबल नदी के अधिशेष जल से भीलवाड़ा जिले की प्यास बुझेगी। भीलवाड़ावासियों को वर्ष भर पेयजल के लिए चंबल का मीठा जल उपलब्ध होगा। सेडल डेम से ब्राह्मणी नदी तक करीब 18 किलोमीटर की कैनाल बनेगी। इस कैनाल का लाभ भैंसरोडगढ़ वन्यजीव क्षेत्र के पशु- पक्षियों को भी मिलेगा।
गौरतलब है कि रावतभाटा के भैंसरोडगढ़ से जवाहर सागर बांध के कैचमेंट से वर्तमान में भीलवाड़ा को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। अब जलसंसाधन विभाग रामजल सेतु परियोजना के तहत चंबल नदी के व्यर्थ बहने वाले जल को ब्राह्मणी नदी से जोड़कर भीलवाड़ा की जलापूर्ति करेगा।
Chittorgarh Collector Alok Ranjan
ब्राह्मणी बैराज के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जलसंसाधन विभाग प्रजेंटेशन देगा। 10 फरवरी को सीएम भजनलाल शर्मा रावतभाटा आएंगे। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शनिवार को हेलीपैड और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल सेडल डेम का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त कलक्टर विनोद मल्होत्रा, उप जिला कलक्टर महेश गागोरिया, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता एडी अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक कमल प्रसाद मीणा समेत सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से व्यवस्थाए यातायातए प्रोटोकॉल को लेकर चर्चा की और निर्देश दिए।

ब्राह्मणी बैराज 759.96 हैक्टेयर भूमि आएगी डूब में

ब्राह्मणी कैचमेंट में भैंसरोड़गढ़ अभयारण्य क्षेत्र की 63 हैक्टेयर, मुकुंदरा टाइगर रिजर्व की 230 हैक्टेयर, चित्तौडगढ़ वन विभाग की 185 हैक्टेयर, निजी भूमि 140.62 हैक्टेयर, सरकारी भूमि 141.34 हैक्टेयर समेत 759.96 हैक्टेयर भूमि डूब क्षेत्र में आएगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के लिए एक और अच्छी खबर, अब 263 KM दूर से आएगा यमुना का पानी, खर्च होंगे 25 हजार करोड़

140 किलोमीटर जाएगा पानी

ब्राह्मणी बैराज से बीसलपुर तक पानी पहुंचाने के लिए करीब 55 किलोमीटर तक पहाड़ों को काटकर टनल बनाई जाएगी। टनल के जरिए श्रीपुरा ब्राह्मणी बैराज से 140 किलोमीटर दूर बीसलपुर पानी पहुंचाया जाएगा।
Bisalpur dam

ब्राह्मणी से आधा भर जाएगा बीसलपुर बांध

ब्राह्मणी बैराज से जयपुर-अजमेर की लाइफ लाइन माने जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की कमी नहीं रहेगी। बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ब्राह्मणी बैराज 54 मिलियन क्यूबिक मीटर होगी। इससे लिफ्ट किए जल से बीसलपुर आधा भर जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में नहरों से जुड़ेंगे बांध… कृत्रिम बांध भी बनेंगे; 12064 करोड़ की लागत से होंगे 5 बड़े काम

ब्राह्मणी में पानी की आवक रहने पर बीसलपुर चार जिलों की प्यास बुझाने के अलावा सिंचाई के लिए भरपूर जल एकत्रित करने वाला बांध होगा। बीसलपुर की भराव क्षमता 317 आरएल मीटर करने की योजना है। ब्राह्मणी बैराज से मानसून में 422 मिलियन क्यूबिक पानी देने की प्लानिंग है।

Hindi News / Chittorgarh / राजस्थान के इस जिले की प्यास बुझाएगा ब्राह्मणी बैराज, पहाड़ों को काटकर बनेगी 55KM लंबी टनल, बीसलपुर बांध भी रहेगा लबालब

ट्रेंडिंग वीडियो