scriptChuru News: खूंखार कुत्ते का आतंक, 2 साल के बच्चे का चेहरा नोच खाया, बचाने गए बहन और भाई को भी काटा | Dog attack Scratched The Face Of A Two Year Old Child | Patrika News
चूरू

Churu News: खूंखार कुत्ते का आतंक, 2 साल के बच्चे का चेहरा नोच खाया, बचाने गए बहन और भाई को भी काटा

Churu News: रोने व चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे।

चूरूMar 22, 2025 / 11:02 am

Alfiya Khan

dog attack
चूरू। जिले के राजपुरा गांव में घर के सामने दुकान से सामान लेने जा रहे तीन भाई बहनों पर श्वान ने हमला कर दिया। हमले में दो वर्षीय अरमान के मुंह पर गहरा जम हो गया। रोने की आवाज सुनकर अरमान के पीछे आ रही 21 वर्षीय चचेरी बहन सोनू ने दौड़कर अरमान को श्वान से छुड़ाया।
तभी श्वान ने सोनू व उसके भाई तीन वर्षीय आर्यन पर भी हमला कर उनको काट लिया। तीनों भाई बहनों के रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे, जिन्होंने तीनों को श्वान से अलग किया। परिवार के लोगों ने लहूलुहान हालत में दो वर्षीय अरमान, सोनू व आर्यन को निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया। सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने अरमान की गंभीर स्थिति देखकर उसे आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू करने के निर्देश दिए।
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में राजपुरा निवासी 21 वर्षीय सोनू ने बताया कि शुक्रवार शाम छोटा भाई तीन वर्षीय आर्यन, चचेरा भाई दो वर्षीय अरमान घर के सामने बनी दुकान से कोई सामान लेने गए थे। उनके साथ सोनू भी गई थी। अरमान और आर्यन दोनों आगे चल रहे थे। तभी गांव की गलियों में घूमने वाले श्वान ने अरमान पर हमला करते हुए उसके मुंह पर झपटा मारकर उसको घायल कर दिया। अरमान को छुड़ाने जाने पर श्वान ने सोनू व आर्यन पर भी हमला कर उनको काट लिया।
रोने व चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे। डंडा मारकर श्वान को दूर भगाया। वहीं, तीनों को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया। फिलहाल डॉक्टर्स ने अरमान को भर्ती कर सोनू व आर्यन को छुट्टी दे दी।

Hindi News / Churu / Churu News: खूंखार कुत्ते का आतंक, 2 साल के बच्चे का चेहरा नोच खाया, बचाने गए बहन और भाई को भी काटा

ट्रेंडिंग वीडियो