Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में तूफानी हवा के साथ गरजेंगे बादल, चमकेगी बिजली, IMD अलर्ट जारी
Weather Alert: मौसम विभाग के अनुसार 19 मार्च को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात हो सकता है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
IMD Yellow Alert: राजस्थान में गुजरते पश्चिमी विक्षोभ के साथ उत्तर से आ रही सर्द हवा से मौसम में ठंडक घुल गई है। इस बीच मौसम विभाग ने 19 और 20 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 19 मार्च को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात हो सकता है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह 20 मार्च को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।
यह वीडियो भी देखें
न्यूनतम तापमान में गिरावट
बीती रात राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के 8 शहरों में रात के तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। कोटा में सर्वाधिक 5.2 डिग्री पारा लुढ़क कर 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में न्यूनतम तापमान में पारा 1.4 डिग्री गिरकर 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा। बीती रात अजमेर 15.8, बाड़मेर 19.2, बीकानेर 17.8, बीकानेर 14.7, चूरू 14.7, जैसलमेर 16.7, जोधपुर 17.2, श्रीगंगानगर 15.0 और उदयपुर में 17.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।