scriptRajasthan Weather: राजस्थान में होली पर बारिश के साथ गिरे ओले, 14 से 16 तक इन जिलों में होगी बारिश! | Rajasthan Weather Hailstorm accompanied by rain on Holi in Rajasthan rain in these districts from 14th to 16th | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: राजस्थान में होली पर बारिश के साथ गिरे ओले, 14 से 16 तक इन जिलों में होगी बारिश!

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया। वहीं, कहीं-कहीं ओले भी गिरे।

जयपुरMar 14, 2025 / 07:30 am

Lokendra Sainger

rajasthan weather news

rajasthan weather news

राजस्थान में होली के त्योहार पर मौसम में बदलाव देखने को मिला। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया, वहीं कहीं ओले भी गिरे। मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर ग्रामीण इलाकों करौली, दौसा, धौलपुर, भरतपुर में बारिश का दौर चला। इससे दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आई।
वहीं, जयपुर में कुछ जगह छींटे पड़े। अलवर में बारिश के कारण मंडियों में रखा अनाज भीग गया। दहन के लिए तैयार होलिका भी भीग गईं।

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार 13 से 16 मार्च के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। 14 और 15 मार्च को भी बारिश और ओले गिरने की संभावना है। वहीं, 15 मार्च को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग और जोधपुर क्षेत्र में दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: राजस्थान में होली पर बारिश के साथ गिरे ओले, 14 से 16 तक इन जिलों में होगी बारिश!

ट्रेंडिंग वीडियो