scriptपोता पाने की चाह में सास ने बहू पर करवाया जादू-टोना, पति ने लात-घूसों से मार-मारकर कर दिया घायल | In Desire Of Grandson Saas Got Black Magic On Bahu And Husband Torture And Beat Wife | Patrika News
चूरू

पोता पाने की चाह में सास ने बहू पर करवाया जादू-टोना, पति ने लात-घूसों से मार-मारकर कर दिया घायल

Black Magic For Child Birth: 3 बेटियां होने के बाद उसका ऑपरेशन करवा दिया गया लेकिन इसके बाद भी बेटा पाने की चाहत में पिछले 2 साल से पति और सास की ओर से उस पर जादू टोना और चाय पानी में मिलाकर कुछ दिया जा रहा है।

चूरूMay 16, 2025 / 08:57 am

Akshita Deora

AI Generated

Churu Crime News: चूरू जिले के गांव दूधवामीठा की 26 वर्षीय विवाहिता से पति की ओर से मारपीट कर जादू टोना करवाने का मामला सामने आया है। महिला के तीन बेटियां होने की वजह से बेटा पाने की चाहत में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। घायल विवाहिता को चूरू के डीबी अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज किया गया।
मामले की जानकारी मिलने पर बिसाऊ पुलिस बुधवार रात अस्पताल पहुंची, जहां बिसाऊ थाना के एएसआई रोहताशव ने घायल महिला के बयान भी दर्ज किए हैं। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गांव दूधवामीठा के 70 वर्षीय पूर्व सैन्यकर्मी सोहनलाल ने बताया कि उसकी 26 वर्षीय बेटी जमीदा की शादी साल 2013 में बिसाऊ के गांव भीखनसर निवासी मुनेश के साथ हुई थी।
मुनेश ड्राइवरी और दूध बेचने का काम करता है। जमीदा के बेटा नहीं होेने पर ससुराल में उसको प्रताड़ित किया जाता है। जमीदा के तीन बेटियां होने के बाद उसका ऑपरेशन करवा दिया गया लेकिन इसके बाद भी बेटा पाने की चाहत में पिछले दो साल से पति मुनेश और सास की ओर से उस पर जादू टोना और चाय पानी में मिलाकर कुछ दिया जा रहा है। अब भी उसके पति ने उसे लात-घूसों से मारा, जिससे वह घायल हो गई।
यह भी पढ़ें

VIDEO: चांदी के कड़ों के लिए श्मशान में लड़े 2 बेटे, एक मां की चिता पर लेटा; अंतिम संस्कार में खूब किया हंगामा

जमीदा ने बताया कि उसकी सास उसको चाय में कुछ मिलाकर पिलाती है। इसके कुछ देर बाद ही वह बेहोश हो जाती है। इसके अलावा उसे भभूति भी दी जाती है जिसको खाते हुए वह बेसुध हो जाती है। पति मुनेश लगातार दो साल से उसको प्रताड़ित कर रहा है। अब उसके साथ मारपीट की गई जिससे वह बेहोश हो गई। गंभीर हालत में उसे चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

Hindi News / Churu / पोता पाने की चाह में सास ने बहू पर करवाया जादू-टोना, पति ने लात-घूसों से मार-मारकर कर दिया घायल

ट्रेंडिंग वीडियो