घटना की सूचना पर सरदारशहर थाना के एएसआई प्रदीप मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना की जानकारी प्राप्त करने के प्रयास किए। एएसआई प्रदीप मीणा के अनुसार गांव बंधनाउ दिखनादा के चेतनराम जाट का बेटा सुभाष अपने परिवार सहित खेत में स्थित ढाणी में रह रहा है। खेती बाड़ी के लिए उसके खेत में ट्यूबवेल बना हुआ है।
बताया जाता है कि शनिवार रात करीब 9:00 बजे वह ढाणी में आया तो उसे अपनी पत्नी और बच्चे कहीं दिखाई नहीं दिए। तभी उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इधर-उधर देखा तो उसकी 25 वर्षीय पत्नी जेठी और पांच वर्षीय बेटी इशिका ढाणी के पास स्थित पानी की डिग्गी में पड़ी थी। 3 वर्षीय बेटी आरुषि व ढाई वर्षीय बेटा संजय ढाणी के पास बने पानी के कुंड में पड़े थे। सुभाष ने बेटी इशिका का शव डिग्गी से बाहर निकाल लिया।
मौके पर आए पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों की सहायता से आरुषि और संजय का शव भी कुंड से बाहर निकलवाया। पुलिस ने चारों के शवों को सरदारशहर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। एएसआई के अनुसार मृतका जेठी का पीहर भादासर उतरादा में है। जिसकी शादी करीब छह सात साल पहले बंधनाउ दिखनादा के सुभाष के साथ हुई थी। पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। जिसका जांच किए जाने पर ही खुलासा हो सकेगा।