नौ साल पहले हुई महिला की शादी, पति मारपीट करता, दहेज के लिए परेशान करता
जानकारी में सामने आया कि बीदासर इलाके में स्थित एक छोटे गांव में रहने वाली 25 साल की महिला की शादी नौ साल पहले 16 की उम्र में हो गई थी। पति लगातार मारपीट करता और दहेज के लिए परेशान करता। इस बीच दो बच्चे हुए लेकिन पति का मारपीट करना कम नहीं हुआ। वह लगातार दहेज के लिए तीन लाख रुपए का दबाव बनाता रहा और मारपीट करता। परिवार भी उसी का साथ देता। इंस्टाग्राम पर हुई दोनों की मुलाकात फिर होने लगी बात और अब साथ
महिला ने अपने माता-पिता से इसकी शिकायत की लेकिन उनका कहना था कि सब सही हो जाएगा। इस दौरान महिला को इंस्टाग्राम पर धन्ने सिंह नाम का एक युवक मिला जो पेशे से ट्रक डा्रईवर है। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। कुछ दिन पहले मुलाकात का सिलसिला शुरु हुआ और फिर दोनों ने नया घर बसाने की प्लानिंग कर ली। धन्ने सिंह ने अपने तीन बच्चों और पत्नी को छोड़ दिया और दोनों ने अब लिव इन में रहने की तैयारी कर ली। उसके लिए दस्तावेज बनवा लिए। इस बीच जब महिला के परिजनों को पता चला तो उन्होनें दोनों को धमकियां देना शुरू कर दिया। अब कपल पुलिस के पास मदद मांगने पहुंचा है।