वैश्विक प्रवासी भारतीयों को निवेश करने के लिए आमंत्रित किया
उन्होंने भारत को “अवसरों की भूमि” बताते हुए वैश्विक प्रवासी भारतीयों को एक टिकाऊ और समृद्ध भविष्य के निर्माण में संभावनाएं तलाशने, निवेश करने और साझेदारी करने के लिए आमंत्रित किया।
भारत का विकास– बुनियादी ढांचे से लेकर वैश्विक साझेदारी तक
गडकरी ने कहा कि भारत आज तेजी से बदल रहा है, विशेष रूप से सड़क, राजमार्ग, लॉजिस्टिक्स और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में। उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं और निवेश से भारत आज विश्व का एक प्रमुख आर्थिक केंद्र बनता जा रहा है।
वैश्विक भारतीयों से साझेदारी की अपील
उन्होंने कहा कि यह समय है जब दुनिया भर के भारतीय मिलकर एक समृद्ध, आत्मनिर्भर और हरित भारत के निर्माण में भागीदार बनें। गडकरी ने उन्हें भारत में व्यवसाय, स्टार्टअप, टेक्नोलॉजी और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में साझेदारी, नवाचार और निवेश के लिए आमंत्रित किया।
हरित-स्वच्छ ऊर्जा में निवेश का निमंत्रण (Clean Energy Investment)
गडकरी ने कहा कि भारत सरकार जैव ईंधन (biofuel), हरित हाइड्रोजन (green hydrogen), स्वच्छ ऊर्जा और फ्लेक्स-फ्यूल मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश और नीति समर्थन दे रही है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से अपील की कि वे इन क्षेत्रों में निवेश करें, क्योंकि ये न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी हैं, बल्कि आर्थिक रूप से भी भविष्य के लिए स्थिर हैं।
भारत-ब्राजील सहयोग मजबूत बनाने की बात
उन्होंने भारत और ब्राजील के बीच कृषि, ऊर्जा, डिजिटल टेक्नोलॉजी, और कृषि-व्यवसाय जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर बात की। गडकरी ने यह भी कहा कि प्रवासी भारतीय इस सहयोग के सेतु बन सकते हैं और दोनों देशों को जोड़ सकते हैं।
प्रवासी भारतीयों की भूमिका को सराहा(India Global Indian Diaspora)
गडकरी ने भारतीय समुदाय के संस्कृति, परंपरा और पेशेवर योगदान की सराहना की और कहा कि विदेश में बसे भारतीय भारत की सॉफ्ट पावर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय समुदाय, जहां भी है, वह न केवल भारत का गौरव बढ़ा रहा है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं में भी योगदान दे रहा है।
नितिन गडकरी : एक नजर
नितिन गडकरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व 26 मई 2014 से भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक राजमार्ग परियोजनाओं और बुनियादी ढांचा विकास कार्यक्रमों की अगुवाई की है।
ब्राजील में भारतीयों की संख्या (Indian Community in Brazil)
ब्राजील में लगभग 4,700 से 5,000 भारतीय प्रवासी बसे हुए हैं, जिनमें से अधिकतर साओ पाउलो और रियो डी जनेरियो जैसे शहरों में रहते हैं। ये समुदाय मुख्यतः व्यवसाय, आयुर्वेद, टेक्नोलॉजी और आयात-निर्यात के क्षेत्रों में सक्रिय हैं। इसके अलावा भारतीय संस्कृति और त्योहारों के माध्यम से वे ब्राजील में सांस्कृतिक सेतु का कार्य कर रहे हैं।