जानकारी के मुताबिक हादसा सरदारशहर थाना इलाके में आसपालसर गांव के पास शनिवार शाम को हुआ। एसयूवी और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार पिता व 4 वर्षीय बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार पत्नी व एक 2 साल का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर किया गया। लेकिन, हायर सेंटर पर उपचार के दौरान बेटे की भी मौत हो गई। वहीं, पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
सरदारशहर से गांव जाते वक्त हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार खेजड़ा निवासी 35 वर्षीय सीताराम पुत्र रतिराम मेघवाल पत्नी 32 वर्षीय गौरा देवी, 2 वर्षीय पुत्र आदित्य व 4 वर्षीय पुत्री रितिका के साथ बाइक पर सवार होकर सरदारशहर से अपने गांव खेजड़ा जा रहे थे।
पिता और बेटी की मौके पर ही मौत
हरियासर फांटा व आसपालसर गांव के बीच एसयूवी से भिड़ंत हो गई। सीताराम व रीतिका की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गौरादेवी व आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के पायलेट पंकज सिहाग व ईएमटी संजय खीचड़ ने घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान बेटे ने भी तोड़ा दम
जहां पर चिकित्सकों ने उपचार कर गंभीर रूप से घायल होने के कारण गौरा देवी और आदित्य को हायर सेंटर रैफर कर दिया। उपचार के दौरान आदित्य की भी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया।
एक दिन पहले भी हुआ था भीषण हादसा
बता दें कि चूरू जिले में शुक्रवार को भी भीषण सड़क हादसा हुआ था। सरदारशहर लूणकरणसर रोड पर मितासर गांव के पास लोरिंग मशीन और कार की आमने-सामने भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे माता-पिता व बेटे के शवों को बाहर निकाला था।