scriptWeather Alert: अभी झेलिए गर्मी का Red Alert, 2 दिन बाद आंधी-तूफान-बारिश के लिए रहिए तैयार, IMD का बड़ा अलर्ट जारी | Western disturbance will be active in Rajasthan, yellow alert issued for storm and rain | Patrika News
चूरू

Weather Alert: अभी झेलिए गर्मी का Red Alert, 2 दिन बाद आंधी-तूफान-बारिश के लिए रहिए तैयार, IMD का बड़ा अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 10 और 11 अप्रेल को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली और सवाई माधोपुर में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार तेज हवाएं (30 से 40 किमी प्रतिघंटा) का येलो अलर्ट जारी किया है।

चूरूApr 08, 2025 / 07:44 pm

Rakesh Mishra

weather alert
राजस्थान में अप्रेल महीने में ही गर्मी कहर बरपा रही है। दिन में चलने वाली दक्षिणी हवाओं ने दोपहर से लेकर शाम तक लू का अहसास करवाए रखा। तन झुलसाने वाली धूप के कारण जन-जीवन प्रभावित हो गया। दिन के साथ रात भी गर्म होने की राह पर है। हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। दरअसल विभाग के अनुसार 10 और 11 अप्रेल को नए पश्चिमी विक्षोभ से कई जिलों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

यहां गर्मी ज्यादा

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ जिले में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच दर्ज हो रहा है। शेष अधिकांश भागों में तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच है, जो कि सामान्य से 3 से 8 डिग्री ज्यादा है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45.6 डिग्री दर्ज किया गया है।

48 घंटे सताएगी गर्मी

विभाग के अनुसार राज्य में चल रहे तीव्र हीटवेव और गर्म रात का दौर आगामी 48 घंटों के दौरान प्रबल रहने की संभावना है। इसके बाद 10-11 अप्रेल से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में मेघगर्जन और बारिश होने से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी।
विभाग ने 10 और 11 अप्रेल को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली और सवाई माधोपुर में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार तेज हवाएं (30 से 40 किमी प्रतिघंटा) का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में आंधी, मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है। गौरतलब है कि विभाग ने 8 अप्रेल को बाड़मेर और जैसलमेर जिले में उति उष्ण लहर का रेड अलर्ट जारी किया था।

Hindi News / Churu / Weather Alert: अभी झेलिए गर्मी का Red Alert, 2 दिन बाद आंधी-तूफान-बारिश के लिए रहिए तैयार, IMD का बड़ा अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो