scriptAFG vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद फूटा कप्तान जोस बटलर का गुस्‍सा, इन प्लेयर्स को बताया हार जिम्मेदार | AFG vs ENG Match Highlights England captain Jos Buttler after losing the match to Afghanistan in champions trophy | Patrika News
क्रिकेट

AFG vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद फूटा कप्तान जोस बटलर का गुस्‍सा, इन प्लेयर्स को बताया हार जिम्मेदार

AFG vs ENG Match Highlights: Champions Trophy 2025 के करो या मरो वाले मुकाबले में इंग्‍लैंड की टीम को अफगानिस्‍तान के खिलाफ 8 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं। इस हार के बाद कप्‍तान जोस बटलर काफी निराश नजर आए।

भारतFeb 27, 2025 / 09:01 am

lokesh verma

Jos Buttler

Jos Buttler

Afghanistan vs England Match Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में गुरुवार को अफगानिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में करो या मरो का मुकाबला खेला गया। आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के बाद एक बार फिर अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड के खिलाफ चौंकाने वाली जीत दर्ज की है। इस मैच में अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इब्रहिम जादरान के 177 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर स्‍कोर बोर्ड पर 325 रन टांगे थे। इसके जवाब में इंग्‍लैंड की टीम जो रूट के 120 रनों की पारी के बावजूद 317 रन पर सिमट गई। इस तरह अफगानिस्‍तान ने महज 8 रन से करीबी जीत दर्ज की। इस हार से इंग्लिश कप्‍तान बेहद दुखी नजर आए।

संबंधित खबरें

मैच में हमारे पास मौके थे, लेकिन…

मैच के बाद जोस बटलर ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से जल्दी बाहर होना बेहद निराशाजनक है। उन्‍होंने अपने बल्‍लेबाजों को दोष देते हुए कहा कि अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच में हमारे पास मौके थे, लेकिन हमने उनका फायदा नहीं उठाया। रूट ने अविश्वसनीय पारी खेली और हमें उनके साथ बने रहने के लिए शीर्ष छह बल्लेबाजों में से एक की जरूरत थी।

‘इब्राहिम ने शानदार पारी खेली’

अफगानिस्‍तान की आखिरी दस ओवर में धमाकेदार बल्‍लेबाजी को लेकर उन्‍होंने कहा कि आखिरी 10 ओवर हमसे थोड़े दूर चले गए। इसका श्रेय इब्राहिम को जाता है, उन्होंने शानदार पारी खेली। आखिरी 10 ओवर में 113 रन ने उन्हें उस पिच पर बहुत अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। दुर्भाग्य से अपने चौथे ओवर में वुड घुटने में चोट लग गई, लेकिन दर्द के बावजूद गेंदबाजी करने के लिए उन्हें भी श्रेय जाता है। यह मुश्किल था, क्‍योंकि डेथ के ओवरों में वुड चोटिल हो गए थे और रूट 47वां ओवर फेंक रहे थे। लिवी भी मैदान से बाहर थे, लेकिन वापस आकर आखिरी ओवर के लिए उन्हें श्रेय जाता है।
यह भी पढ़ें

अफगानिस्‍तान की जीत से बदले सेमीफाइनल के समीकरण, अब इन 3 टीमों के बीच होगी जंग

जो रूट की खुलकर तारीफ की

बटलर ने इस दौरान जो रूट की खुलकर तारीफ की। जोस ने कहा कि रूट सभी फॉर्मेट में शानदार खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने हमें दबाव को संभालने का तरीका दिखाया है। उनका वनडे रिकॉर्ड शानदार है। अगर मुझे पता होता कि मैं जिस तरह से खेल रहा हूं (अपने खराब फॉर्म का जिक्र करते हुए) वैसा नहीं खेल पाऊंगा तो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक होने के नाते, जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो यह निराशाजनक होता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / AFG vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद फूटा कप्तान जोस बटलर का गुस्‍सा, इन प्लेयर्स को बताया हार जिम्मेदार

ट्रेंडिंग वीडियो